चरखी दादरी: रविवार को दादरी रोहतक रोड पर रणकोली गांव के पास सड़क हादसा (road accident in charkhi dadri) हो गया. यहां रोडवेज बस को ओवरटेक करने के चक्कर में प्राइवेट बस की ऑटो के साथ टक्कर (Bus and auto collision in Charkhi Dadri) हो गई. जिसके चलते ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. हादसे में ऑटो सवार महिला समेत दो की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं दोनों शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया है. खबर है कि सांवड़ गांव के कुछ लोग ऑटो में सवार होकर रोहतक के गांव सुनारियां की ओर जा रहे थे. जब वो रणकोली गांव के पास पहुंचे तो रोडवेज बस से ओवरटेक करते समय प्राइवेट बस की ऑटो से सीधी भिडंत हो गई. इसके बाद ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया और बस पेड़ से टकरा गई.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने दौड़ाई रोडवेज बस, सामने आया बेकाबू बस का सीसीटीवी फुटेज
हादसे के दौरान ऑटो में चार महिलाओं सहित 8 लोग सवार थे. इस हादसे में ऑटो सवार गांव सांवड़ निवासी फकीरचंद व राजबाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गांव सांवड़ निवासी संजय, संतोष, राज सिंह, प्रवीन, शीला व बीरो देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक बस के चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए. जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP