ETV Bharat / state

मांग पूरी नहीं होने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान - boycott election

रिटायर्ड कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने सोमवार को जिले के उपमंडल बाढ़ड़ा के रैस्ट हाऊस की बैठक में मासिक बैठक का आयोजन किया.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 6:16 PM IST

चरखी दादरी: रिटायर्ड कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने सोमवार को जिले के उपमंडल बाढ़ड़ा के रेस्ट हाऊस में मासिक बैठक का आयोजन किया.
बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों ने चुनाव के साथ-साथ प्रचार करने पहुंचने वाले नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

बैठक में मांगों को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत लगाने का फैसला किया गया. कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी पैंशन रिवाइज की मांग को लेकर सरकार जानबुझकर लटका रही है. जिसके चलते उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है.

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक प्रधान मास्टर नंदलाल ने कहा कि हमने सरकार से तंग आकर के चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिनया है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी 2018 से संसोधित वेतनमान सरकार ने मंजूर किया था.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान


जिसको एसओ से वेरीफाई करवाकर एजी हरियाणा को भेजा दिया. एक साल तक एजी ने कागजात को अपने पास रखा और उसके बाद हमारे संबंधित विभागों के अध्यक्षों को भेजा दिया और कहा कि सभी को ऑन लाइन भेजिए. उन्होंने ऑन लाइन भेजने के लिए एसओ से वैरिफाई करवा सरकार को भेजने के लिए सभी विभागों को दे दिए.

उन्होंने बताया कि सभी विभागों में सवान की सुविधा नहीं होने के चलते वेबसाइट नहीं खुल रही है. सरकार जानबूझकर साइट नहीं खोल रही है. जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक में फैसला लिया है कि आगामी चुनाव का पुरजोर विरोध करेंगे और सीएम विंडो पर भी मांगों को लेकर शिकायत देंगे.

चरखी दादरी: रिटायर्ड कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने सोमवार को जिले के उपमंडल बाढ़ड़ा के रेस्ट हाऊस में मासिक बैठक का आयोजन किया.
बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों ने चुनाव के साथ-साथ प्रचार करने पहुंचने वाले नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

बैठक में मांगों को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत लगाने का फैसला किया गया. कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी पैंशन रिवाइज की मांग को लेकर सरकार जानबुझकर लटका रही है. जिसके चलते उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है.

रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक प्रधान मास्टर नंदलाल ने कहा कि हमने सरकार से तंग आकर के चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिनया है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी 2018 से संसोधित वेतनमान सरकार ने मंजूर किया था.

रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान


जिसको एसओ से वेरीफाई करवाकर एजी हरियाणा को भेजा दिया. एक साल तक एजी ने कागजात को अपने पास रखा और उसके बाद हमारे संबंधित विभागों के अध्यक्षों को भेजा दिया और कहा कि सभी को ऑन लाइन भेजिए. उन्होंने ऑन लाइन भेजने के लिए एसओ से वैरिफाई करवा सरकार को भेजने के लिए सभी विभागों को दे दिए.

उन्होंने बताया कि सभी विभागों में सवान की सुविधा नहीं होने के चलते वेबसाइट नहीं खुल रही है. सरकार जानबूझकर साइट नहीं खोल रही है. जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक में फैसला लिया है कि आगामी चुनाव का पुरजोर विरोध करेंगे और सीएम विंडो पर भी मांगों को लेकर शिकायत देंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Mon 25 Mar, 2019, 15:46
Subject: मांग पूरी नहीं होने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
To:


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/e277fc48c1dae1f0c482c1d7faf581be20190325085457/56e34972a9104ef948216f088974f64f20190325085457/771c9c  

मांग पूरी नहीं होने पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
- बाढड़़ा के रैस्ट हाऊस में मासिक बैठक कर लिया फैसला 
- मांगों को लेकर सीएम विंडो पर भी शिकायत लगाएंगे रिटायर्ड कर्मचारी
- चुनाव प्रचार करने आने वाले नेताओं का भी करेंगे बहिष्कार
चरखी दादरी। रिटायर्ड कर्मचारी संघ कर्मचारियों ने सोमवार को जिले के उपमंडल बाढड़़ा के रैस्ट हाऊस की बैठक में मासिक बैठक का आयोजन किया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों ने चुनाव के साथ-साथ प्रचार करने पहुंचने वाले नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। बैठक में मांगों को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत लगाने का फैसला किया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी पैंशन रिवाइज की मांग को लेकर सरकार जानबुझकर लटका रही है। जिसके चलते उन्होंने चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है। 
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के बलाक प्रधान मास्टर नंदलाल ने कहा कि हमने सरकार से तंग आकर के चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिनया है। उन्होंने कहआ कि 10 जनवरी 2018 से संसोधित वेतनमान सरकार ने मंजूर किया था। जिसको एसओ से वैरिफाई करवाकर एजी हरियाणा को भेजा दिया। एक साल तक एजी ने कागजात को अपने पास रखा और उसके बाद हमारे संबंधित विभागों के अध्यक्षों को भेजा दिया और कहा कि सभी को ऑन लाइन भेजिये। उन्होंने ऑन लाइन भेजने के लिए एसओ से वैरिफाई करवा सरकार को भेजने के लिए सभी विभागों को दे दिए। उन्होंने बताया कि सभी विभागों में सवान की सुविधा नहीं होने के चलते वेबसाइट नहीं खुल रही है। सरकार जानबूझकर साइट नहीं खोल रही है। जिसके चलते रिटायर्ड कर्मचारियों ने बैठक में फैसला लिया है कि आगामी चुनाव का पुरजोर विरोध करेंगे और सीएम विंडो पर भी मांगों को लेकर शिकायत देंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव प्रचार करने आने वाले नेताओं का विरोध करने का पूरा प्रयास करेंगे। 
विजअल-1 
रैस्ट हाऊस में आते हुए नारेबाजी करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी, बैठक में दौरान नारेबाजी और बैठक में विचार विमर्श करते हुए के कट-शॉट।
बाइट-2
रिटायर्ड मास्टर नंदलाल, ब्लाक प्रधान, रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा।

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.