चरखी दादरी:भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी ने इसे 'संकल्प पत्र' बताया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिए हैं. लेकिन किसानों और आम लोग बीजेपी के इन वादों में कहां ठहरते हैं. इसी को लेकर किसानों और आम लोगों से ETV भारत ने बात की और उन से राय जाना.
बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि 'राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है. आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. भारत में होने वाली अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए हम पूरी सख्ती करेंगे. सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल को दोनों सदनों से पास कराएंगे और लागू करेंगे. इससे किसी राज्य की सांस्कृतिक और भाषाई संरचना पर कोई आंच नहीं आने देंगे.'
इन तमाम बातों के साथ ही बीजेपी ने अब तमाम किसानों के लिए सलाना 6 हजार रुपए देने का वादा किया है. बीजेपी के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि क्रेडिट कार्ड के 1 लाख रुपये तक के लोन पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं देना होगा. 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया गया है. बीजेपी संविधान के दायरे में रहते हुए राम मंदिर निर्माण कराने की पूरी कोशिश करेगी. घोषणापत्र में कहा गया है कि 25 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च होंगे. बीजेपी ने राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाने का वादा किया है.