चरखी दादरी: पीटीआई टीचर नौकरी बहाली की मांग को लेकर पिछले करीब ढ़ाई महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. पीटीआई टीचर्स का कहना है कि अगर सोमवार तक सरकार ने नौकरी बहाली की मांग को पूरा नहीं किया तो बच्चों समेत जनता के सहयोग से जनआंदोलन की शुरूआत करेंगे.
बता दें कि, बर्खास्त पीटीआई टीचरों की खाप प्रतिनिधियों के साथ 24 जुलाई को रोहतक में सांगवान खाप प्रधान और विधायक सोमबीर सांगवान की अगुवाई में सीएम मनोहर लाल से वार्ता हुई थी. इस दौरान सीएम ने शिक्षा विभाग के निदेशक सहित एजी से मिलने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि कानूनी पेंच को दूर करके बहाली के लिए रास्ता निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: नए अध्यादेश के बाद भी जारी रहेगा फसलों का समर्थन मूल्य- कृषि मंत्री
सीएम वार्ता के बाद बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने लघु सचिवालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी अपने बच्चों को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे थे. धरने की अगुवाई करते हुए शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम के साथ हुई वार्ता में कानूनी पेंच बताया गया. ऐसे में वो सोमवार तक का इंतजार करेंगे. अगर नौकरी बहाली की मांग पूरी नहीं हुई तो वो बच्चों के साथ जनता के सहयोग से जनआंदोलन की शुरूआत करेंगे.