चरखी दादरी: बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ जजपा नेता द्वारा कथित बदसलूकी करने पर गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि अगर केस दर्ज कर जेजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं की गई तो खापों व कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे. गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे पीटीआई अध्यापकों को समर्थन देने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान और इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव सहित कई नेता पहुंचे.
प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए जिलाध्यक्ष सज्जन सांवड़ ने कहा कि जजपा के हलकाध्यक्ष विजय मंदोला द्वारा मंगलवार को महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी व दुर्व्यवहार किया है. ऐसे में पुलिस जजपा नेता पर केस दर्ज करते हुए तुरंत गिरफ्तार करे. नहीं तो खापों, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे.
वहीं पीटीआई अध्यापकों के समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि ये पीटीआई अपनी बहाली की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी नौकरी बहाली को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखेंगे.
बता दें कि, बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों द्वारा नौकरी बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: कैथल: अमेरिका भेजने के सपने दिखाकर लाखों रुपये ऐंठने वाला कबूतरबाज गिरफ्तार