चरखी दादरी: हरियाणा की चरखीदादरी पुलिस दो महीने से लापता एक फौजी को ढूंढ नहीं पा रही (Missing BSF Solider In Charkidadri) है. फौजी की पत्नी और बच्चे पुलिस थाने के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं बावजूद उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है. हालांकि पुलिस ने गायब फौजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. लेकिन इस मामले में आगे ठोस कार्रवाई नहीं होने से फौजी की पत्नी बच्चों सहित दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
मिली जानकारी के मुताबिक चरखी दादरी के चंपापुरी के रहने वाले बीएसएफ के जवान सहभगवान बीते 13 मार्च को एक महीने की छुट्टी पर घर आया था. घर आने के बाद फौजी 22 मार्च को अंबाला कैंट में ऑफिस कार्य के लिए निकला था. अगले दिन परिजनों को फोन पर बताया कि वह शाम तक लौट आएगा. फौजी जब शाम को भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन करने की कोशिश की लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो पाया.
हालांकि परिजनों द्वारा कई स्थानों पर तलाश भी की लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा. हताश होकर फौजी की पत्नी भगवन्ती देवी बच्चों सहित पुलिस के पास पहुंची और पूरी जानकारी से अवगत करवाया. जहां उसे कुछ दिन इंतजार करने बात कह बैरंग लौटा दिया. काफी दौड़-धूप करने के बाद सिटी पुलिस ने 14 अप्रैल को फौजी सहभगवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद भी फौजी की पत्नी अपने बच्चों संग पुलिस थाने के चक्कर काटती रही लेकिन कार्रवाई तो दूर आश्वासन तक नहीं मिला. ऐसे में फौजी परिवार के समक्ष रोटियों के लाले पड़े हुए हैं.
तीन बेटियों और एक बेटे के साथ पत्नी कर रही है इंतजार
सहभगवान साल 2001 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. इस समय उसकी पोस्टिंग गुजरात के भुज क्षेत्र में है. बीएसएफ में हैड कांस्टेबल सहभगवान की तीन बेटियां व एक बेटा है जो पत्नी के साथ चरखी दादरी के चंपापुरी में रहते हैं. फौजी के घर आने की बाट जोह रहे पत्नी व बच्चे बार-बार घर के गेट पर आते हैं, शायद सहभगवान लौट आए. फौजी पत्नी भगवन्ती व बेटी अर्चना ने बताया कि कई बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाए, कोई आश नहीं है.
गुमशुदगी का केस दर्ज किया, तलाश शुरू
डीएसपी हैडक्वार्टर जोगेंद्र सिंह ने बताया कि फौजी की पत्नी द्वारा शिकायत देने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फौजी की तलाश में एक टीम को दिल्ली भेजा जाएगा, ताकि वहां उसके खाते से निकला गए पैसों बारे जानकारी मिली सके. वहीं पुलिस द्वारा फौजी की तलाश के लिए पूरी कोशिश की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP