चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर फोगाट खाप ने 6 फरवरी के चक्का जाम को लेकर कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई और रणनीति तैयार की. इस दौरान खाप ने कमेटियां बनाकर गांवों में मुनादी करवाई और 6 फरवरी के चक्का जाम को सफल बनाने का आह्वान किया गया. खाप की ओर से दादरी क्षेत्र में कई स्थानों पर तीन घंटे रोड जाम किए जाएंगे.
किसान और उनके सहयोगी संगठन आंदोलन को तेज करने में जुटे हैं. 6 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होने वाले चक्का जाम को लेकर फोगाट खाप ने कार्यकारिणी की आपातकालीन मीटिगं बुलाई और विचार-विमर्श किया.
ये भी पढे़ं- दीपेंद्र हुड्डा से बोले केंद्रीय कृषि मंत्री, 'अगली बार कृषि कानून पढ़कर बहस करना'
इस मीटिंग में तय किया गया कि खाप के सभी गांवों में मुनादी करवाते हुए सुबह साढ़े 11 बजे निर्धारित चक्का जाम क्षेत्र पर पहुंचेंगे और दोपहर 12 से 3 बजे तक शांतिपूर्ण चक्का जाम करेंगे. इसके लिए खाप के प्रत्येक गांवों में कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां लगाई गई. वहीं आंदोलन के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन तैयारियां कर रहा है.
चक्का जाम की तैयारी पूरी, करवाई मुनादी
फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि खाप द्वारा कार्यकारिणी मीटिंग आपातकालीन बुलाई गई. जिसमें तय किया कि सभी गांवों में मुनादी करवाते हुए चक्का जाम को सफल बनाया जाए. खाप द्वारा सभी गांवों में कमेटियां बनाकर जिम्मेदारियां लगा दी है. दादरी क्षेत्र में खाप द्वारा तीन स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा. इस दौरान एंबूलेंस, फायर ब्रिगेड और गंभीर व्यक्ति की गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा.
ये भी पढे़ं- दादरी जाएंगे राकेश टिकैत, 7 फरवरी को होगी किसान महापंचायत