चरखी दादरी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होना है, लेकिन दादरी शहर की एक कॉलोनी ऐसी है जहां के निवासी गंदगी से खासे परेशान हैं.
पांच साल पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने शहर के रविदास नगर क्षेत्र में विकास के वायदे किए थे, लेकिन कॉलोनी में अब तक न तो सड़क बनी और न ही लोगों को गंदगी और जलभराव से मुक्ति मिल सकी. यहां के लोग नेताओं के वायदे तोड़ने से खफा हैं. ऐसे में लोगों ने अब मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक उनके क्षेत्र में सीवर और गंदगी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपनी समस्या को लेकर वे अनेकों बार नगर पार्षद, संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. बावजूद इसके उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में वे मतदान का बहिष्कार करेंगे.
रविदास नगर क्षेत्र के लोगों के मुताबिक पांच साल पहले कई उम्मीदवार क्षेत्र में आए थे. विकास का वादा किया था, लेकिन उसके बाद अब तक विधायक को लोगों ने नहीं देखा जनप्रतिनिधियों और अफसरों से उनका विश्वास टूट चुका है, इसलिए वादा तोड़ने वाले नेताओं के लिए मतदान के बहिष्कार का फैसला मजबूरी में लिया गया है.
नगर पार्षद प्रतिनिधि सतबीर चौहान ने बताया कि उनके क्षेत्र मे जो समस्याएं हैं वह विरासत में मिली हैं. वे उनके क्षेत्र की समस्या को लेकर नगरपरिषद से प्रशासनिक अधिकारियों को अनेकों बार लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन इस क्षेत्र की ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.