चरखी दादरी: दादरी शहर में पिछले कई सालों से बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य अधर में लटका होने से लोगों में रोष है. गुस्साए लोगों ने विधायक राजदीप फोगाट की अगुवाई में रेल रोकने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने विधायक सहित स्थानीय लोगों को बैरिकेट्स लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया.
एसडीएम ने दिया आश्वासन
इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम सतबीर कुंडू ने 15 दिन का समय मांगते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया.
लोगों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
वहीं विधायक सहित नगर पार्षदों और नागरिकों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर 30 जून तक निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू करते हुए रेल रोक कर विरोध करेंगे. इसके लिए चाहे उनकी जान क्यों न चली जाए.