ETV Bharat / state

चरखीदादरीः रेल रोकने गए थे विधायक, पुलिस ने बेरिकेटिंग पर टांग दिया, जानिए फिर क्या हुआ - लोगों में गु्स्सा

जिले में बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य सालों से रुका हुआ है. जिससे लोगों को तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और लोगों में रोष है.

पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्कामुक्की
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 5:44 PM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर में पिछले कई सालों से बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य अधर में लटका होने से लोगों में रोष है. गुस्साए लोगों ने विधायक राजदीप फोगाट की अगुवाई में रेल रोकने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने विधायक सहित स्थानीय लोगों को बैरिकेट्स लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

एसडीएम ने दिया आश्वासन
इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम सतबीर कुंडू ने 15 दिन का समय मांगते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया.

लोगों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
वहीं विधायक सहित नगर पार्षदों और नागरिकों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर 30 जून तक निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू करते हुए रेल रोक कर विरोध करेंगे. इसके लिए चाहे उनकी जान क्यों न चली जाए.

चरखी दादरी: दादरी शहर में पिछले कई सालों से बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य अधर में लटका होने से लोगों में रोष है. गुस्साए लोगों ने विधायक राजदीप फोगाट की अगुवाई में रेल रोकने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने विधायक सहित स्थानीय लोगों को बैरिकेट्स लगाकर बीच रास्ते में ही रोक दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

एसडीएम ने दिया आश्वासन
इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम सतबीर कुंडू ने 15 दिन का समय मांगते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया.

लोगों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
वहीं विधायक सहित नगर पार्षदों और नागरिकों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर 30 जून तक निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू करते हुए रेल रोक कर विरोध करेंगे. इसके लिए चाहे उनकी जान क्यों न चली जाए.

Intro:रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य अधर में लटका होने का मामला:-
रेल रोकने जा रहे विधायक, नागरिकों को बीच रास्ते रोका
: बैरिकेटस लांघा तो विधायक को वापिस फेंका, प्रदर्शन कर निर्माण की मांग उठाई
: कई महिलाओं को लगी चोटें, स्टेशन तक नहीं जा पाए लोग
: 30 जून तक सरकार-प्रशासन को अल्टीमेटम, इस बार आर-पार का होगा ऐलान
: दो विभागों के बीच मामला होने पर अधर में लटका है अंडरपास निर्माण कार्य
चरखी दादरी। दादरी शहर में पिछले कई वर्षों से बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य अधर में लटका होने पर स्थानीय लोगों ने विधायक राजदीप फौगाट की अगुवाई में रेल रोकने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने विधायक सहित नागरिकों को बैरिकेटस लगाकर बीच रास्ते में रोक दिया। इस दौरान जहां सुरक्षाबलों ने विधायक को बैरिकेटस लांघते समय वापिस फेंक दिया वहीं धक्कामुक्की में कई महिलाओं को भी चोटें आई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम सतबीर कुंडू ने 15 दिन का समय मांगते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। विधायक सहित नगर पार्षदों व नागरिकों ने सरकार-प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि अगर 30 जून तक निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आर-पार की लड़ाई शुरू करते हुए रेल रोककर विरोध करेंगे। इसके लिए चाहे उनकी जान क्यों न चली जाए।Body:दादरी शहर के गांधी नगर व आसपास की कालोनियों के लोग पिछले करीब 5 वर्ष से अंडरपास की मांग कर रहे है। विधायक राजदीप फौगाट की अगुवाई में नागरिकों द्वारा लगातार मांग उठाई गई। सीएम मनोहर लाल द्वारा अंडरपास निर्माण शुरू करवाने की घोषणा की गई। लेकिन पिछले कुछ समय से अंडरपास का निर्माण कार्य बंद होने से अधर में लटक गया। जिसको लेकर विधायक ने नागरिकों संग मिलकर रेल रोकने का अल्टीमेटम दिया था। अल्टीमेटम के बाद से जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया और जगह-जगह बैरिकेटस लगाकर पुख्ता प्रबंध किए गए।
विधायक राजदीप फौगाट की अगुवाई में नगर पार्षदों व सैंकड़ों नागरिक प्रदर्शन करते हुए रेलवे स्टेशन की ओर कूच किया गया। लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही बैरिकेटस लगाकर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान विधायक, नागरिकों की पुलिस कर्मियों से झड़प के साथ धक्कामुक्की भी हुई। विधायक ने बैरिकेटस लांघा तो सुरक्षा बलों ने विधायक को वापिस फेंक दिया। जिसको लेकर नागरिकों में गुस्सा फूट पड़ा व रोष प्रदर्शन करते हुए वहीं बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धक्का मुक्की में कई महिलाओं को भी चोटें आई। विधायक ने कहा कि बार-बार सरकार व प्रशासन द्वारा उनको आश्वासन दे दिए जाते हंै। जबकि धरातल पर काम शुरू नहीं करवाया जाता। ऐसे में इस बार गांधीनगर व आसपास के लोग किसी भी आश्वासन पर नहीं मानेंगे और किसी भी तरह से रेल रोकेंगे। विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों ने उनके साथ-साथ महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की और धक्का-मुक्की में चोटें भी आई। करीब एक घंटे बाद एसडीएम सतबीर कुंडू मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग निर्माण कार्य शुरू करवाने तक आंदोलन करने की जिद्द पर अड़े रहे। काफी प्रयासों के बाद एसडीएम ने लिखित में 15 दिन का आश्वासन दिया कि दोनों विभागों के अधिकारियों से मिलकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ही लोगों ने अपना आंदोलन वापिस ले लिया।
बाक्स:-
इस बार आश्वासन नहीं, आर-पार की लड़ाई
विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि हर बार आश्वासन मिलता है। इस बार 30 जून तक हम इंतजार करेंगे। क्योंकि सीएम घोषणा के अनुरूप कार्य होना है। अधिकारी सीएम का सम्मान नहीं करते तो विधायक का कैसे करेंगे। अगर निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो एक जुलाई को आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए किसी भी हालत में रेल रोकेंगे। इसके लिए चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए।
बाक्स:-
धरना देकर निर्माण शुरू होने का करेंगे इंतजार
नगर पार्षद महेश गुप्ता नागरिकों के साथ रेलवे स्टेशन के समीप धरने पर बैठ गए हैं। महेश गुप्ता ने कहा कि प्रशासन का आश्वासन मिला है। हमारा धरना लगातार जारी रहेगा और निर्माण कार्य शुरू होने का इंतजार करेंगे। अगर शुरू नहीं किया तो फिर नये सिरे से बड़ा आंदोलन की घोषणा करके रेल रोकेंगे। Conclusion:बाक्स:-
दो विभागों का मामला, जल्द सुलझाया जाएगा
एसडीएम सतबीर कुंडू ने बताया कि रेलवे अंडरपास को सीएम घोषणा के अनुरूप निर्माण कार्य शुरू किया गया था। यह लोक निर्माण विभाग व रेलवे के बीच का मामला है। कुछ तकनीकी कारणों से अंडरपास निर्माण कार्य बीच में रोक दिया गया था। अब दोनों विभागों के अधिकारियों से मिलकर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। फिलहाल लोगों को 15 दिन का समय दिया गया है।
विजवल:- 1
रेलवे स्टेशन, अंडरपास का बोर्ड, प्रदर्शन करते रेलवे स्टेशन की ओर कूच करते विधायक, नागरिक, लगाए गए बैरिकेटस, रास्ते में रोकते पुलिसकर्मी, विधायक के साथ धक्का मुक्की करते, बैरिकेटस लांघते विधायक व अन्य, बैरिकेटस के समक्ष बैठकर रोष प्रदर्शन करते व मौके पर पहुंचे अधिकारियों के कट शाटस
बाईट:- 2
राजदीप फौगाट, विधायक दादरी
बाईट:- 3
महेश गुप्ता, नगर पार्षद
बाईट:- 4
सतबीर कुंडू, एसडीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.