ETV Bharat / state

चरखी दादरी: पेयजल समस्या को लेकर रामनगर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन - रामनगर गांव पेयजल समस्या चरखी दादरी

पेयजल समस्या को लेकर चरखी दादरी के रामनगर में ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया. तो वे जलघर पर ताला जड़ देंगे.

People of ramnagar village protested for drinking water problem in charkhi dadri
पेयजल समस्या को लेकर रामनगर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 11:42 AM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर का जलघर नंबर दो से गांव रामनगर में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत करके जलघर पर ताला जड़ने का अल्टीमेटम दिया. पंचायत में पहुंची महिलाओं ने मटके फोड़ते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव द्वारा जलघर के लिए जमीन देने के बाद भी उनको पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब महिलाओं के साथ मिलकर पेयजल के लिए लड़ाई लड़ेंगे.

दरअसल गांव रामनगर में पूर्व सरपंच राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर पेयजल समस्या को लेकर रोष जताया. इस दौरान पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर उनकी पेयजल समस्या का समाधान 10 दिन के अंतराल में नहीं हुआ. तो वे जलघर पर ताला जड़ते हुए अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

पेयजल समस्या को लेकर रामनगर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

जमीन देने के बाद भी पेयजल के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण

वहीं पंचायत में पहुंची महिलाओं ने मटके फोड़ते हुए रोष जताया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को दादरी शहर के लिए जलघर बनाने की जमीन दी थी. जमीन देने के बाद भी वे काफी समय से पेयजल के लिए परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

महिलाओं ने मटके तोड़कर किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी भतेरी देवी ने कहा कि वे पानी के लिए परेशान हैं. आज मटके फोड़कर प्रदर्शन किया है. अगर समस्या का समाधन नहीं होगा. तो वे जलघर को ताला लगाकर धरने पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पानी की किल्लत से जूझ रहे नूंह के 32 स्कूल, थैलियां खरीदकर प्यास बुझाते हैं बच्चे

ग्रामीणों ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम

वहीं पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सरपंच राजीव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा दादरी के लिए जलघर निर्माण को लेकर जमीन दान दी थी. उस समय प्रशासन ने गांव में पेयजल किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया था. अब काफी समय से पेयजल की समस्या है. इसलिए पंचायत ने फैसला लिया कि 10 दिन में समाधान नहीं हुआ, तो वे जलघर पर ताला लगाकर धरने पर बैठेंगे और अपना हक लेकर ही उठेंगे.

ये भी पढ़ें: पिछले कई महीनों से पेयजल को तरस रहे सीसवाला क्षेत्र के लोग

चरखी दादरी: दादरी शहर का जलघर नंबर दो से गांव रामनगर में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत करके जलघर पर ताला जड़ने का अल्टीमेटम दिया. पंचायत में पहुंची महिलाओं ने मटके फोड़ते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव द्वारा जलघर के लिए जमीन देने के बाद भी उनको पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब महिलाओं के साथ मिलकर पेयजल के लिए लड़ाई लड़ेंगे.

दरअसल गांव रामनगर में पूर्व सरपंच राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर पेयजल समस्या को लेकर रोष जताया. इस दौरान पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर उनकी पेयजल समस्या का समाधान 10 दिन के अंतराल में नहीं हुआ. तो वे जलघर पर ताला जड़ते हुए अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

पेयजल समस्या को लेकर रामनगर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

जमीन देने के बाद भी पेयजल के लिए भटक रहे हैं ग्रामीण

वहीं पंचायत में पहुंची महिलाओं ने मटके फोड़ते हुए रोष जताया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को दादरी शहर के लिए जलघर बनाने की जमीन दी थी. जमीन देने के बाद भी वे काफी समय से पेयजल के लिए परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: भिवानी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

महिलाओं ने मटके तोड़कर किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी भतेरी देवी ने कहा कि वे पानी के लिए परेशान हैं. आज मटके फोड़कर प्रदर्शन किया है. अगर समस्या का समाधन नहीं होगा. तो वे जलघर को ताला लगाकर धरने पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पानी की किल्लत से जूझ रहे नूंह के 32 स्कूल, थैलियां खरीदकर प्यास बुझाते हैं बच्चे

ग्रामीणों ने दिया 10 दिन का अल्टीमेटम

वहीं पंचायत अध्यक्ष व पूर्व सरपंच राजीव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा दादरी के लिए जलघर निर्माण को लेकर जमीन दान दी थी. उस समय प्रशासन ने गांव में पेयजल किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया था. अब काफी समय से पेयजल की समस्या है. इसलिए पंचायत ने फैसला लिया कि 10 दिन में समाधान नहीं हुआ, तो वे जलघर पर ताला लगाकर धरने पर बैठेंगे और अपना हक लेकर ही उठेंगे.

ये भी पढ़ें: पिछले कई महीनों से पेयजल को तरस रहे सीसवाला क्षेत्र के लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.