चरखी दादरीः दादरी को राजस्थान से जोड़ने वाली प्रस्तावित दादरी-कनीना-अलवर रेल लाइन (Panchgama Khap Panchayat in dadri) का जल्द मंजूरी दिलाने की मांग को लेकर पंचगामा खाप की पंचायत हुई. पंचायत में झज्जर और महेंद्रगढ़ जिलें के मौजीज लोग भी पहुंचे. सभी पंचायत सदस्यों ने कहा कि रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है और सरकार जल्द ही इस योजना को मंजूरी दिलवाये जिससे निर्माण कार्य शुरू हो सके.
ये रेल लाइन चिड़िया बागोत होते हुए राजस्थान निकलेगी और लोगों का सफर आसान होगा. पंचायत सदस्यों का कहना है कि ये रेल लाइन उनके बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे सतगामा प्रधान राजबीर शास्त्री व (panchgama khap dadri) इंद्र सिंह दूधवा ने बताया कि रेल लाइन दादरी के लोगों की लाइफलाइन है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा. रेल लाइन बिछने से राजस्थान आने जाने में भी लोगों को आसानी होगी.
पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार से सर्वे अनुसार ही रेल लाइन का निर्माण करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि सर्वे अनुसार रेलवे लाइन को मंजूरी मिली तो सरकार का स्वागत किया जाएगा और अगर रास्ता बदला गया तो पूरजोर विरोध किया जाएगा. पंचायत सदस्यों का कहना है कि कुछ राजनीतिक लोग रेल लाइन (Dadri Kanina Alwar Rail Line) को रास्ता बदलवाने चाहते हैं जो उन्हें कतई मंजूर नहीं है.
पंचायत प्रधान ने कहा कि अगर उनकी मांग को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर से पंचायत कर आंदोलन शुरू किया जाएगा. पंचायत में गांव रामनगर, घसोला, मौड़ी, बलकरा, संतोखपुरा, मकड़ानी, मकड़ाना, छिल्लर, दूधवा, दातोली, चिडिय़ा नोसवा से पंचायती लोग पहुंचे थे. पंचायतियों ने कहा कि दादरी-कनीना-अलवर रेल लाइन की बहुत पुरानी मांग है जिसे अब सरकार को पूरा कर देने चाहिए.