ETV Bharat / state

अधिकारियों का फरमान, गोदाम में रखी अपनी सरसों वापस लें किसान - अधिकारियों का फरमान, गोदाम से रखी अपनी सरसों वापस लें किसान

फसल के भुगतान का इंतजार कर रहे किसानों को फरमान मिला कि उनको भुगतान नहीं किया जाएगा. खरीदी गई फसल जो गोदामों में रखी है, किसान उसे वापस लें.

मंडी चरखी दादरी
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:39 PM IST

चरखी दादरी: प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सरसों की फसल खरीदने के लिए अप्रैल माह में आदेश जारी किए थे. किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाए और मंडी अधिकारियों द्वारा टोकन मिलने के बाद अपनी सरसों की फसल भी बेच दी.

क्लिक कर देखें वीडियो
सरसों का भुगतान नहीं किया जाएगाएक महीने के बाद फसल का भुगतान का इंतजार कर रहे किसानों को फरमान मिला कि उनको भुगतान नहीं किया जाएगा. खरीदी गई फसल जो गोदामों में रखी है, किसान उसे वापस लें. ऐसे में किसानों व आढ़तियों ने रोष जताते हुए बड़ा आंदोलन करने के साथ-साथ कोर्ट का दरवाजा खटखाने का निर्णय लिया है. वहीं मंडी अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में वे उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार कर रहे हैं, जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा.
क्लिक कर देखें वीडियो
16 करोड़ रुपए की सरसों खरीद टोकन हुए थे जारीआढ़तियों और किसानों की मानें तो मार्केट कमेटी द्वारा करीब 1500 किसानों की 16 करोड़ रुपए की सरसों खरीद के लिए टोकन जारी किए थे. खरीद एजेंसियों द्वारा सरसों खरीदकर गोदामों में भी रखवा दिया गया था. अब भुगतान नहीं होने पर किसान मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे तो उनको जानकारी मिली कि उनकी सरसों खरीदी ही नहीं गई.खातों में नहीं आए रुपयेकिसानों ने बताया कि सरकारी भाव पर सरसों की बिक्री के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्होंने सरकारी खरीद एजेंसी के पास अपने सभी जरूरी कागजात जमा करवा दिए, जिसके बाद उनकी सरसों सरकारी भाव पर कर खरीदी गई तथा तुलाई भी करवा दी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उनके बैंक खाते में सरसों बिक्री की राशि नहीं डाली गई. अब खरीद एजेंसी के कर्मचारी की कॉल आई कि उनके कागजातों में कमी है, इसलिए उन्हें सरसों की पेमेंट नहीं की जा सकती है. ऐसे में अब किसान को अपनी सरसों वापस ले जानी होगी.
अधिकारियों का फरमान, गोदाम में रखी अपनी सरसों वापस लें किसान

'किसानों के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन, कोर्ट जाएंगे'

मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि आढ़ती किसानों के साथ हैं और बिक्री हुई फसल का पूरा भुगतान लेंगे. ऐसे नियमों से तो मार्केट कमेटी अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों व आढ़तियों को काफी नुकसान होगा. इस मामले को लेकर मीटिंग करके बड़ा आंदोलन करेंगे और कोर्ट की शरण लेंगे.

चरखी दादरी: प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सरसों की फसल खरीदने के लिए अप्रैल माह में आदेश जारी किए थे. किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाए और मंडी अधिकारियों द्वारा टोकन मिलने के बाद अपनी सरसों की फसल भी बेच दी.

क्लिक कर देखें वीडियो
सरसों का भुगतान नहीं किया जाएगाएक महीने के बाद फसल का भुगतान का इंतजार कर रहे किसानों को फरमान मिला कि उनको भुगतान नहीं किया जाएगा. खरीदी गई फसल जो गोदामों में रखी है, किसान उसे वापस लें. ऐसे में किसानों व आढ़तियों ने रोष जताते हुए बड़ा आंदोलन करने के साथ-साथ कोर्ट का दरवाजा खटखाने का निर्णय लिया है. वहीं मंडी अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में वे उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार कर रहे हैं, जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा.
क्लिक कर देखें वीडियो
16 करोड़ रुपए की सरसों खरीद टोकन हुए थे जारीआढ़तियों और किसानों की मानें तो मार्केट कमेटी द्वारा करीब 1500 किसानों की 16 करोड़ रुपए की सरसों खरीद के लिए टोकन जारी किए थे. खरीद एजेंसियों द्वारा सरसों खरीदकर गोदामों में भी रखवा दिया गया था. अब भुगतान नहीं होने पर किसान मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे तो उनको जानकारी मिली कि उनकी सरसों खरीदी ही नहीं गई.खातों में नहीं आए रुपयेकिसानों ने बताया कि सरकारी भाव पर सरसों की बिक्री के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रजिस्ट्रेशन करवाया था. उन्होंने सरकारी खरीद एजेंसी के पास अपने सभी जरूरी कागजात जमा करवा दिए, जिसके बाद उनकी सरसों सरकारी भाव पर कर खरीदी गई तथा तुलाई भी करवा दी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उनके बैंक खाते में सरसों बिक्री की राशि नहीं डाली गई. अब खरीद एजेंसी के कर्मचारी की कॉल आई कि उनके कागजातों में कमी है, इसलिए उन्हें सरसों की पेमेंट नहीं की जा सकती है. ऐसे में अब किसान को अपनी सरसों वापस ले जानी होगी.
अधिकारियों का फरमान, गोदाम में रखी अपनी सरसों वापस लें किसान

'किसानों के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन, कोर्ट जाएंगे'

मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि आढ़ती किसानों के साथ हैं और बिक्री हुई फसल का पूरा भुगतान लेंगे. ऐसे नियमों से तो मार्केट कमेटी अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों व आढ़तियों को काफी नुकसान होगा. इस मामले को लेकर मीटिंग करके बड़ा आंदोलन करेंगे और कोर्ट की शरण लेंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Wed 15 May, 2019, 16:41
Subject: अधिकारियों का फरमान, गोदाम से रखी अपनी सरसों वापिस लें किसान
To:


Download link 
https://we.tl/t-ZkgjUXUfl4  

अधिकारियों का फरमान, गोदाम से रखी अपनी सरसों वापिस लें किसान
: टोकन जारी होने के बाद भी एक माह से सरसों की फसल का नहीं हुआ भुगतान
: सैंकड़ों किसानों की खरीद गई सरसों होगी वापिस, नहीं होगा भुगतान
: किसान व आढतियों में रोष, बड़ा आंदोलन करने व कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे
चरखी दादरी। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सरसों की फसल खरीदने के लिए अपै्रल माह में आदेश जारी किए थे। किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाये और मंडी अधिकारियों द्वारा टोकन मिलने के बाद अपनी सरसों की फसल भी बेच दी। लेकिन एक माह के बाद फसल का भुगतान का इंतजार कर रहे किसानों को फरमान मिला कि उनको भुगतान नहीं किया जाएगा। खरीद गई फसल जो गोदामों में रखी है, किसान उसे वापिस लें। ऐसे में किसानों व आढतियों ने रोष जताते हुए बड़ा आंदोलन करने के साथ-साथ कोर्ट का दरवाजा खटखाने का निर्णय लिया है। वहीं मंडी अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में वे उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार कर रहे हैं, जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।
चरखी दादरी जिले के सैंकड़ों किसानों को अपै्रल माह में सरसों खरीद के लिए मार्केट कमेटी द्वारा टोकन जारी किए गए थे। जिसके बाद किसान अपनी फसल बेचकर भुगतान का इंतजार कर रहे थे। एक माह बाद खरीद एजेंसियों व मंडी प्रशासन द्वारा किसानों के टोकन वापिस कर दिए और उनकी खरीदी गई सरसों की फसल को गोदामों से वापिस लेने का फरमान सुना दिया। ऐसे में किसान मार्केट कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। आढतियों व किसानों की मानें तो मार्केट कमेटी द्वारा करीब 1500 किसानों की 16 करोड़ रुपए की सरसों खरीद के लिए टोकन जारी किए थे। खरीद एजेंसियों द्वारा सरसों खरीदकर गोदामों में भी रखवा दिया गया था। अब भुगतान नहीं होने पर किसान मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे तो उनको जानकारी मिली कि उनकी सरसों खरीदी ही नहीं गई। क्योंकि अपै्रल माह में सरकार ने रजिस्ट्रेशन कर टोकन जारी करने के आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन विभाग के रिकार्ड में ऐसा कुछ नहीं मिला। जिसके कारण किसानों को जारी किए टोकन वापिस करते हुए सरसों को गोदाम से उठाने का फरमान मिला है। 
सरसों की बिक्री कर चुके दर्जनों किसान बुधवार को मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से भुगतान की मांग की। मंडी प्रशासन ने भी इस संबंध में मुख्यालय का हवाला देते हुए कुछ भी करने से मना कर दिया। किसान जयभगवान, दलबीर सिंह, सुरेंद्र व जय सिंह ने बताया कि सरकारी भाव पर सरसों की बिक्री के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन्होंने सरकारी खरीद एजेंसी के पास अपने सभी जरूरी कागजात जमा करवा दिए। जिसके बाद उनकी सरसों की सरकारी भाव पर कर ली गई तथा तुलाई भी करवा दी। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उनके बैंक खाते में सरसों बिक्री की राशि नहीं डाली गई। अब खरीद एजेंसी के कर्मचारी की कॉल आई की उनके कागजातों में कमी है। इसलिए उन्हें सरसों की पेमेंट नहीं की जा सकती है। ऐसे में अब किसान को अपनी सरसों वापस ले जानी होगी।
बाक्स:-
किसानों के साथ मिलकर करेंगे आंदोलन, कोर्ट जाएंगे
मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि खरीद एजेंसियों द्वारा जिले के संैकड़ों किसानों की सरसों खरीद ली थी और तुलाई करवाकर गोदामों में भिजवा दिया था। अब किसानों को गोदामों से सरसों वापिस लेने व भुगतान नहीं करने का फरमान मिला है, ऐसे में आढति किसानों के साथ हैं और बिक्री हुई फसल का पूरा भुगतान लेंगे। ऐसे नियमों से तो मार्केट कमेटी अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों व आढतियों को काफी नुकसान होगा। इस मामले को लेकर मीटिंग करके बड़ा आंदोलन करेंगे और कोर्ट की शरण लेंगे। 
बाक्स:-
उच्चाधिकारियों से बात कर करवाएंगे समस्या का हल
मंडी सुपरवाइजर रामकिशन ने बताया कि जिन किसानों ने 11 अप्रैल के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर सरसों की बिक्री की थी उनकी राशि अभी तक नहीं किसानों के खातों में जमा नहीं करवाई गई है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की पेमेंट कैसे रोकी गई है, इस बारे में मुख्यालय से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। 
विजवल:- 1
मंडी गेट, मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसी कार्यालय, मंडी में पड़ी सरसों व गेहूं की ढेरियां व मंडी अधिकारियों से पेमेंट को लेकर ज्ञापन सौंपते किसानों के कट शाटस
बाईट:- 2
जयभगवान, कर्ण सिंह व सुरेंद्र, किसान
बाईट:- 3
रामकुमार रिटोलिया, मंडी प्रधान
बाईट:- 4
रामकिशन, मंडी सुपरवाइजर

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.