चरखी दादरी: सिविल अस्पताल में खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोना वायरस के डर के चलते लोग अस्पताल में चैकअप कराने आ रहे हैं. वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने फ्लू और कोरोना वार्ड अलग से बना दिया है.
इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से खांसी, जुखाम और बुखार के मरीजों के लिए अलग से खिड़की बना दी गई है. साथ ही अस्पताल पहुंचने वालों के हाथ सैनेटाइजर से साफ करने के बाद ही इंट्री दी जा रही है. हालांकि कुछ मरीजों ने इसे सिर्फ फॉर्मलिटी बताया है.
ये भी पढ़िए: CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित
मरीजों का आरोप है कि वो कोरोना के डर की वजह से अपना इलाज कराने अस्पताल आए थे, लेकिन यहां भी सिर्फ खानापूर्ति की गई. मरीजों ने कहा कि ना तो उन्हें मास्क दिया गया और ना ही उनकी सही तरीके से जांच की गई. उन्होंने कहा कि अगर दवाई ही खानी थी तो वो घर पर भी खा सकते थे.
हरियाणा में 19 हुई कोरोवा पॉजिटिव केसों की संख्या
गौरतलब है कि हरियाणा सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 170 के पार पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भी 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इन 19 लोगों में से 5 हरियाणा के जबकि, 14 विदेशी हैं. अबतक गुरुग्राम से चार और चंडीगढ़ से कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है.