ETV Bharat / state

हरियाणा :अब भाजपा-जजपा नेताओं को खदेड़ेंगी महिलाएं, खाप पंचायत में हुआ फैसला - सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का चरखी दादरी में आयोजन

हरियाणा के चरखी दादरी में शुक्रवार को स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajatiya Sarvkhap Mahapanchayat In Charkhi Dadri) का आयोजन किया गया. महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, सतगामा, श्योराण, हवेली सहित विभिन्न खापों व सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल हुए.

now-women-will-oppose-the-leaders-of-bjp-jjp-sarvakhap-took-decision-in-charkhi-dadri
चरखीदादरी में सर्वखाप महापंचायत की गई.
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 6:14 PM IST

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में शुक्रवार को स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajatiya Sarvkhap Mahapanchayat In Charkhi Dadri) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि आने वाली 7 तारीख को अगर बीजेपी -जेजेपी नेताओं का अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ महिलाओं की अगुवाई में नेताओं ( women will oppose the leaders of BJP-JJP) का विरोध किया जाएगा. इस महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, सतगामा, श्योराण, हवेली सहित विभिन्न खापों व सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल हुए.

महापंचायत के दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 7 नवम्बर को दादरी में जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट का कार्यक्रम करवाया जा रहा है. जबकि सर्वखाप द्वारा पहले ही सरकार के नेताओं का विरोध करने का फैसला लिया हुआ है. पंचायत में कार्यक्रम रद्द करवाने को लेकर बुलाए गए आयोजकों के साथ खाप प्रतिनिधियों की नोंक-झोंक भी हुई. साथ ही पंचायत ने नसीहत दी कि वे कार्यक्रम को रद्द करें और पंचायत के साथ आएं. हालांकि आयोजकों द्वारा इस मामले में सोच-विचार करने के बाद अपना फैसला देने की बात कही गई है. करीब दो घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति हुई कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो महिलाओं की अगुवाई में सामाजिक संगठनों और खापों के साथ मिलकर किसान विरोध करेंगे.

चरखीदादरी में सर्वजातीय खापो ने महापंचायत की.

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में हुई सर्वजातीय खाप महापंचायत, 17 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का फैसला

फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से कहा कि खापों ने पहले ही भाजपा-जजपा नेताओं को कृषि कानूनों के रद्द होने तक बहिष्कार किया हुआ है.बावजूद इसके कार्यक्रम कर आपसी भाईचारा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर 7 नवम्बर को सरकार के नेताओं का कार्यक्रम होगा तो महिलाओं और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध करेंगे.इसके लिए खापों व संगठनों की कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में शुक्रवार को स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत (Sarvajatiya Sarvkhap Mahapanchayat In Charkhi Dadri) का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि आने वाली 7 तारीख को अगर बीजेपी -जेजेपी नेताओं का अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ महिलाओं की अगुवाई में नेताओं ( women will oppose the leaders of BJP-JJP) का विरोध किया जाएगा. इस महापंचायत में फोगाट खाप के अलावा सांगवान, सतगामा, श्योराण, हवेली सहित विभिन्न खापों व सामाजिक प्रतिनिधी भी शामिल हुए.

महापंचायत के दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 7 नवम्बर को दादरी में जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट का कार्यक्रम करवाया जा रहा है. जबकि सर्वखाप द्वारा पहले ही सरकार के नेताओं का विरोध करने का फैसला लिया हुआ है. पंचायत में कार्यक्रम रद्द करवाने को लेकर बुलाए गए आयोजकों के साथ खाप प्रतिनिधियों की नोंक-झोंक भी हुई. साथ ही पंचायत ने नसीहत दी कि वे कार्यक्रम को रद्द करें और पंचायत के साथ आएं. हालांकि आयोजकों द्वारा इस मामले में सोच-विचार करने के बाद अपना फैसला देने की बात कही गई है. करीब दो घंटे चली पंचायत में सर्वसम्मति हुई कि अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो महिलाओं की अगुवाई में सामाजिक संगठनों और खापों के साथ मिलकर किसान विरोध करेंगे.

चरखीदादरी में सर्वजातीय खापो ने महापंचायत की.

ये भी पढ़ें : चरखी दादरी में हुई सर्वजातीय खाप महापंचायत, 17 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का फैसला

फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और सांगवान खाप सचिव नरसिंह डोहकी ने संयुक्त रूप से कहा कि खापों ने पहले ही भाजपा-जजपा नेताओं को कृषि कानूनों के रद्द होने तक बहिष्कार किया हुआ है.बावजूद इसके कार्यक्रम कर आपसी भाईचारा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर 7 नवम्बर को सरकार के नेताओं का कार्यक्रम होगा तो महिलाओं और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विरोध करेंगे.इसके लिए खापों व संगठनों की कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.