चरखी दादरी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. दादरी प्रशासन की ओर से भी बीती रात आदेश जारी करते हुए आमजन को लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की गई.
इस दौरान पैट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई और जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी करने के आदेश जारी किए गए. रोडवेज और रेलों का संचालन पहले से ही बंद किया जा चुका है. मंगलवार को लॉकडाउन का समय शुरू होते ही बाजारों में लोगों की भीड़ भी होने लगी. करीब 10 बजे जब प्रशासन को बाजार में लोगों की भीड़ होने का पता चला तो पुलिस की टीमों को बाजारों में कार्रवाई के लिए रवाना किया गया.
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी अनुसार किसी भी तरह की ढील नहीं दी जा रही है. जिन लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए चैकिंग कर दुकानों को भी बंद किया गया.
ये भी पढ़िए: लॉक डाउन की अवहेलना करने पर अंबाला में पहला केस दर्ज
वहीं डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि जारी एडवाइजरी के दिशा-निर्देशों अनुसार कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करते हुए हर वाहन की चैकिंग की जा रही है. इसके अलावा उन लोगों को भी वापस भेजा जा रहा है जो बिना किसी आवश्यक काम से घर से निकल रहे हैं.