ETV Bharat / state

खेल कोटा पॉलिसी पर नवीन जयहिंद बोले- खिलाड़ियों का कोटा वापिस नहीं किया तो होगा दंगल

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:09 PM IST

हरियाणा के चरखी दादरी में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने सरकार और विपक्ष दोनों को घेरते हुए निशाना साधा है. नवीन ने सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार हरियाणा के खिलाड़ियों का कोटा (haryana players quota policy) वापस करें.

Naveen Jaihind on players quota
चरखी दादरी में नविन जयहिंद ने सरकार को दी चेतावनी

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद हरियाणा में तीन विभागों तक खेल कोटा (naveen jaihind on haryana players quota policy) समेटने पर भड़के और सीधे रूप से चेतावनी दी कि या तो कोटा दो या फिर सोटा लो. हरियाणा सरकार खेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने लाखों बेरोजगारों और खिलाड़ियों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.

मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि सरकार मेहनती खिलाड़ियों (Naveen Jaihind on haryana players quota) का कोटा वापस करें. वहीं जयहिंद ने सरकार को अपनी गलती को सुधारने का मौका देते हुए कहा है कि यदि समय रहते सरकार इस फैसले पर अमल नहीं करती है तो 6 दिसंबर को रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों और युवाओं के साथ एकत्रित होंगे और रोहतक में ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर इनामी दंगल करेंगे. इसी दिन आर-पार की लड़ाई का भी ऐलान किया जाएगा.

दरअसल नवीन जयहिंद चरखी दादरी में पहुंचे थे और मीडिया से रूबरू हुए. जयहिंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबीक खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए केवल (ग्रह विभाग, खेल और युवा मामले विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग) में लागू रहेगा. नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि सरकार मेहनती खिलाड़ियों (Naveen Jaihind on players quota) का कोटा वापिस करें.

विपक्ष चुप बैठा है तो युवओं की बात करने वाला डिप्टी सीएम अपनी पार्टी की रैली में लगा है. ऐसे में खिलाडियों और युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए 6 दिसंबर को रोहतक में दंगल करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे. नविन जयहिंद ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Naveen Jaihind on deputy CM) आंखें बंद कर युवाओं के साथ हो रही धोखाबाजी को देख रहे हैं.

उन्हें जजपा की रैली की बजाए खिलाडि़यों और युवाओं के भविष्य को भी देखना चाहिए. साथ ही कहा कि विपक्ष भी सत्ता पार्टी की रेड के चलते चुप बैठा है. प्रदेशभर के खिलाड़ी व युवा अब अपनी आवाज उठाएंगे। खेल कोटा व सीईटी में धोखाधड़ी को बहाल करवाने के लिए एकजुट होंगे. वहीं जयहिंद ने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (bond policy in haryana) को लेकर कहा कि सरकार कह रही है उनके पास डॉक्टरों की ट्रेनिंग के लिए पैसा नहीं है.

अगर ऐसा ही है तो मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल के साथ मिलकर जनता के बीच जाकर पैसा इकट्ठा करने का काम करें बहुत सा पैसा इकट्ठा हो जाएगा.कहा कि हरियाणा में युवा बेरोजगार है सड़कों पर धक्के खा रहे हैं. बेरोजगारी से नशा ही बढ़ेगा युवा नशे करता है नशे से फिर क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार ने हरियाणा का पूरी तरह से नाश करके रखा है.

ये भी पढ़ें- साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप: हरियाणा के छोरे ने गोल्ड मेडल जीता, ग्रामीमों ने किया सम्मानित

वहीं जयहिंद ने कहा कि सरकार से जनता नाराज है. हरियाणा के पंचायत चुनाव में ये साफ भी हो चुका है. हरियाणा में सरकार नकारी और विपक्ष निकम्मा है. बुजुर्ग पेंशन के लिए धक्के खा रहे हैं. वहीं हरियाणा HTET परिक्षाओं (HTET exam in haryana) को लेकर भी जयहिंद ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पहले से डेढ लाख छात्र है फिर से HTET की परिक्षाएं करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- HTET परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करने के निर्देश, 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

HTET परिक्षाओं पर सवाल खड़े करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि पहले जिन छात्रों ने HTET (HTET exam in haryana) की परिक्षा दी है क्या उनकी वैकेंसी निकाली है. इसको लेकर भी सरकार कलेंडर जारी करें. कलेंडर में बताएं कि कब परीक्षा है कब उसकी ट्रेनिंग है कब उसमें नियुक्तियां की जाएंगी.

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद हरियाणा में तीन विभागों तक खेल कोटा (naveen jaihind on haryana players quota policy) समेटने पर भड़के और सीधे रूप से चेतावनी दी कि या तो कोटा दो या फिर सोटा लो. हरियाणा सरकार खेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने लाखों बेरोजगारों और खिलाड़ियों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है.

मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि सरकार मेहनती खिलाड़ियों (Naveen Jaihind on haryana players quota) का कोटा वापस करें. वहीं जयहिंद ने सरकार को अपनी गलती को सुधारने का मौका देते हुए कहा है कि यदि समय रहते सरकार इस फैसले पर अमल नहीं करती है तो 6 दिसंबर को रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों और युवाओं के साथ एकत्रित होंगे और रोहतक में ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर इनामी दंगल करेंगे. इसी दिन आर-पार की लड़ाई का भी ऐलान किया जाएगा.

दरअसल नवीन जयहिंद चरखी दादरी में पहुंचे थे और मीडिया से रूबरू हुए. जयहिंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबीक खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा ग्रुप 'सी' की भर्ती के लिए केवल (ग्रह विभाग, खेल और युवा मामले विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग) में लागू रहेगा. नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि सरकार मेहनती खिलाड़ियों (Naveen Jaihind on players quota) का कोटा वापिस करें.

विपक्ष चुप बैठा है तो युवओं की बात करने वाला डिप्टी सीएम अपनी पार्टी की रैली में लगा है. ऐसे में खिलाडियों और युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए 6 दिसंबर को रोहतक में दंगल करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे. नविन जयहिंद ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Naveen Jaihind on deputy CM) आंखें बंद कर युवाओं के साथ हो रही धोखाबाजी को देख रहे हैं.

उन्हें जजपा की रैली की बजाए खिलाडि़यों और युवाओं के भविष्य को भी देखना चाहिए. साथ ही कहा कि विपक्ष भी सत्ता पार्टी की रेड के चलते चुप बैठा है. प्रदेशभर के खिलाड़ी व युवा अब अपनी आवाज उठाएंगे। खेल कोटा व सीईटी में धोखाधड़ी को बहाल करवाने के लिए एकजुट होंगे. वहीं जयहिंद ने हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी (bond policy in haryana) को लेकर कहा कि सरकार कह रही है उनके पास डॉक्टरों की ट्रेनिंग के लिए पैसा नहीं है.

अगर ऐसा ही है तो मुख्यमंत्री को अपने मंत्रिमंडल के साथ मिलकर जनता के बीच जाकर पैसा इकट्ठा करने का काम करें बहुत सा पैसा इकट्ठा हो जाएगा.कहा कि हरियाणा में युवा बेरोजगार है सड़कों पर धक्के खा रहे हैं. बेरोजगारी से नशा ही बढ़ेगा युवा नशे करता है नशे से फिर क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार ने हरियाणा का पूरी तरह से नाश करके रखा है.

ये भी पढ़ें- साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप: हरियाणा के छोरे ने गोल्ड मेडल जीता, ग्रामीमों ने किया सम्मानित

वहीं जयहिंद ने कहा कि सरकार से जनता नाराज है. हरियाणा के पंचायत चुनाव में ये साफ भी हो चुका है. हरियाणा में सरकार नकारी और विपक्ष निकम्मा है. बुजुर्ग पेंशन के लिए धक्के खा रहे हैं. वहीं हरियाणा HTET परिक्षाओं (HTET exam in haryana) को लेकर भी जयहिंद ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पहले से डेढ लाख छात्र है फिर से HTET की परिक्षाएं करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- HTET परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लागू करने के निर्देश, 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

HTET परिक्षाओं पर सवाल खड़े करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि पहले जिन छात्रों ने HTET (HTET exam in haryana) की परिक्षा दी है क्या उनकी वैकेंसी निकाली है. इसको लेकर भी सरकार कलेंडर जारी करें. कलेंडर में बताएं कि कब परीक्षा है कब उसकी ट्रेनिंग है कब उसमें नियुक्तियां की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.