ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में युवक की हत्या: पहले लाठी-डंडों से पैर तोड़े, उसके बाद चाकू घोंपा, मृतक का भाई भी घायल - चंपापुरी जलघर युवक हत्या चरखी दादरी

चरखी दादरी के चंपापुरी जलघर में आपसी रंजिश को लेकर हमलावरों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस जानलेवा हमले में मृतक का भाई भी घायल हुआ है.

young man murder charkhi dadri
young man murder charkhi dadri
author img

By

Published : May 10, 2021, 12:56 PM IST

Updated : May 10, 2021, 1:08 PM IST

चरखी दादरी: दादरी शहर के चंपापुरी जलघर में कहासुनी को लेकर हमलावरों ने युवक की चाकुओं व डंडों से हमला कर हत्या कर दी. हमले के दौरान बचाव के लिए पहुंचे मृतक के भाई पर भी हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

आपसी रंजिश में युवक की हत्या: पहले लाठी-डंडों से पैर तोड़े, उसे बाद चाकू घोंपा

बता दें कि चंपापुरी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विकास जांगड़ा बीती देर शाम घुमने के लिए जलघर की ओर गया था. जहां आधा दर्जन युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान युवकों ने विकास पर डंडों से हमला कर पैर तोड़ दिए और चाकुओं से हमला कर दिया. हमले की सूचना पर विकास का भाई रवि मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी चाकुओं से हमला करते हुए घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार? मृतक पहलवान के परिजनों ने लगाए ये बड़े आरोप

विकास को गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रेफर कर दिया, लेकिन विकास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने पर सुबह सिटी पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई रवि ने बताया कि उसके भाई विकास का कुछ दिन पूर्व एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था. जिसका आपसी तौर पर समझौता भी हो गया था.

चरखी दादरी: दादरी शहर के चंपापुरी जलघर में कहासुनी को लेकर हमलावरों ने युवक की चाकुओं व डंडों से हमला कर हत्या कर दी. हमले के दौरान बचाव के लिए पहुंचे मृतक के भाई पर भी हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए.

पुलिस ने मृतक के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

आपसी रंजिश में युवक की हत्या: पहले लाठी-डंडों से पैर तोड़े, उसे बाद चाकू घोंपा

बता दें कि चंपापुरी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विकास जांगड़ा बीती देर शाम घुमने के लिए जलघर की ओर गया था. जहां आधा दर्जन युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान युवकों ने विकास पर डंडों से हमला कर पैर तोड़ दिए और चाकुओं से हमला कर दिया. हमले की सूचना पर विकास का भाई रवि मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी चाकुओं से हमला करते हुए घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार? मृतक पहलवान के परिजनों ने लगाए ये बड़े आरोप

विकास को गंभीर हालत में दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी रेफर कर दिया, लेकिन विकास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वारदात की सूचना मिलने पर सुबह सिटी पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई रवि ने बताया कि उसके भाई विकास का कुछ दिन पूर्व एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था. जिसका आपसी तौर पर समझौता भी हो गया था.

Last Updated : May 10, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.