चरखी दादरी: भिवानी -महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने दादरी के लघु सचिवालय में जिले भर के आला अधिकारियों की मीटिंग ली और निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी तरह से देरी ना हो. ऐसा होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाते हुए जिले में विकास के लिए योजनाएं तैयार कर धरातल पर लागू करें.
पिछले कार्यकाल में भाजपा ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाया था: धर्मबीर
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान विकास को आगे बढ़ाया था. इस बार गोठबंधन की सरकार होने पर जनता की डिमांड बढ़ी है और दोगुने जोश के साथ विकास कार्य करवाएं जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से फीड बैक लिया गया है. जिसके अनुसार ही जिले में इंफ्रास्टैक्चर तैयार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: टोहाना: अमानी गांव पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह बाबली, ग्रामीणों के लिए लगाया खुला दरबार
ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सरकार से करवाएंगे भरपाई
सांसद ने कहा कि इस बार आलोवृष्टि के चलते भिवानी, महेंद्रगढ़ व दादरी जिले में किसानों को काफी नुकसान हुआ है. प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवाकर प्रदेश सरकार से जल्द ही नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी. इसके लिए उन्होंने सीएम को भी अवगत करवाया है. इस दौरान सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों संग जनसमस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निपटाने का निर्देश जारी किया.