चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेजेपी नेता और बाढड़ा विधायक नैना चौटाला का महिलाओं के प्रति दर्द सामने आया. विधायक नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में महिलाओं को ही जागरूक होते हुए अपनी स्वयं की रक्षा करनी होगी. हालांकि सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति सहित कई प्रकार की योजनाएं शुरू की हुई हैं. फिर भी महिलाएं असुरक्षित हैं.
विधायक नैना चौटाला दादरी के जनता कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि महिला दिवस कार्यक्रम द्वारा उनको सुरक्षा प्रति जागरूक करना व आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना बेहतरीन है. कहा कि सरकार ने निर्धन परिवारों की गर्भवती महिलाओं में कुपोषण की समस्या को खत्म करने के लिए विशेष योजनाएं चलाई हैं. ऐसे में दादरी जिला के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मल्टी विटामिन दवाइयों की व्यवस्था होनी चाहिए.
कार्यक्रम में समाजसेवी महिलाओं, खिलाड़ियों, छात्राओं, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य विभागों की महिलाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यातिथि ने आठ मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़े का भी गुब्हारे छोड़कर शुभारंभ किया. समारोह में जिला के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बैठक, नामों पर हुआ मंथन