चरखी दादरी: पुरातत्व,श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप सिंह धानक ने कहा कि जजपा भाजपा गठबंधन की सरकार में कोई दरार नहीं है. गठबंधन की सरकार ने अपने सौ दिन के कार्यकाल में प्रदेश को आगे बढाने में नए आयाम स्थापित किए हैं. यही कारण है कि आज गठबंधन की उपलब्धियों से विपक्ष में खलबली जरुर मच गई है. जजपा पार्टी के सभी विधयायक एक हैं, विपक्षियों का कार्य आलोचना करना है.
राज्यमंत्री अनूप धानक बाढड़ा के गुरु रविदास जयंती कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी के किसी भी विधायकों में कोई मतभेद नहीं है और सबएकजुट होकर पार्टी नेता डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला की अगुवाई में प्रदेश के सर्वांगीण विकास में जुटे हैं.
राज्यमंत्री ने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जजपा की बढती लोकप्रियता को देखकर उनमें अपने भविष्य कर चिंता सताने लगी है. जजपा भाजपा के सभी मंत्री और विधायक प्रदेश सरकार में आने वाले बजट की तैयारी में जुटे है और उसमें किसान, गरीब मजदूर और कमेरे वर्ग के हितों पर सबसे अधिक फोकस रखा गया है. जो बहुत ही जन हितकारी आने वाला है.
पांच लाख रुपये देने की घोषणा की
जजपा ने जिन जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा है उनको एक एक कर पूरा किया जा रहा है. जिससे हमारे कार्यकर्ता व प्रदेश की जनता का युवा नेता दुष्यंत चौटाला पर विश्वास और बढ रहा है. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचकर उन्होंने स्थानीय विधायक नैना देवी चौटाला के कोष से एक बड़ा हाल निर्माण करवाने और खुद के कोष से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.
ये भी पढ़े- रेवाड़ी में संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रकाशोत्सव पर कार्यक्रम हुआ आयोजित