ETV Bharat / state

अनाज मंडी में बारिश से भीगा हजारों क्विंटल बाजरा, सोता रह गया प्रशासन - crops soaked in charkhi dadri grain market

बीती रात हुई बारिश के चलते मंडी में हालात बद से बदतर हो गए हैं. क्योंकि उठान नहीं होने के कारण खुले में पड़ा लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया. प्रशासन की तरफ से दावा तो किया गया, लेकिन बाजरे को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा.

अनाज मंडी में बारिश से भीगा हजारों क्विंटल बाजरा
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:38 PM IST

चरखी दादरी: बीती रात बारिश की वजह से दादरी की अनाजमंडी पानी से लबालब हो गई. इस बीच प्रशासन की बदइंतजामी भी सामने आई. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मंडी में रखा लाखों क्विंटल बाजार भीग गया. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

millets
पानी में भीगी बोरियां

प्रशासन ने नहीं किए पुख्ता इंतजाम
अब तक दादरी की अनाजमंडी में करीब दो लाख क्विंटल बाजरा की खरीद की गई है. खरीद का काम 15 नवंबर तक जारी रहेगा, लेकिन मंडी से बाजरा उठान में देरी होने की वजह से बाजरे के ढेर लगे हैं. बार-बार किसानों और आढतियों ने प्रशासन से बाजरा उठाने बारे मांग की. लेकिन उठान का कार्य शुरू नहीं होने से हालात प्रतिदिन बिगड़ते गए.

millets
भीगा हजारों क्विंटल बाजरा

बारिश से भीगा बाजरा
बीती रात हुई बारिश के चलते मंडी में हालात बद से बदतर हो गए हैं. क्योंकि उठान नहीं होने के कारण खुले में पड़ा लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया. प्रशासन की तरफ से दावा तो किया गया, लेकिन बाजरे को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा.

अनाज मंडी में बारिश से भीगा हजारों क्विंटल बाजरा

शिकायत के बावजूद नहीं कोई कार्रवाई

मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि बार-बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को उठान बारे अवगत करवाया, लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- मंडी में नहीं बिक रही धान की पीआर किस्म, किसानों ने तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

वहीं मार्केट कमेटी सचिव बसंत कुमार का कहना है कि मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आढतियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बारिश के मौसम के चलते वे बाजरा की फसल को ढककर रखें. इस मामले में वो जांच कर रहे हैं. जिन आढतियों ने तिरपाल नहीं लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चरखी दादरी: बीती रात बारिश की वजह से दादरी की अनाजमंडी पानी से लबालब हो गई. इस बीच प्रशासन की बदइंतजामी भी सामने आई. प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही की वजह से मंडी में रखा लाखों क्विंटल बाजार भीग गया. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

millets
पानी में भीगी बोरियां

प्रशासन ने नहीं किए पुख्ता इंतजाम
अब तक दादरी की अनाजमंडी में करीब दो लाख क्विंटल बाजरा की खरीद की गई है. खरीद का काम 15 नवंबर तक जारी रहेगा, लेकिन मंडी से बाजरा उठान में देरी होने की वजह से बाजरे के ढेर लगे हैं. बार-बार किसानों और आढतियों ने प्रशासन से बाजरा उठाने बारे मांग की. लेकिन उठान का कार्य शुरू नहीं होने से हालात प्रतिदिन बिगड़ते गए.

millets
भीगा हजारों क्विंटल बाजरा

बारिश से भीगा बाजरा
बीती रात हुई बारिश के चलते मंडी में हालात बद से बदतर हो गए हैं. क्योंकि उठान नहीं होने के कारण खुले में पड़ा लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया. प्रशासन की तरफ से दावा तो किया गया, लेकिन बाजरे को बारिश से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा.

अनाज मंडी में बारिश से भीगा हजारों क्विंटल बाजरा

शिकायत के बावजूद नहीं कोई कार्रवाई

मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि बार-बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को उठान बारे अवगत करवाया, लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- मंडी में नहीं बिक रही धान की पीआर किस्म, किसानों ने तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

वहीं मार्केट कमेटी सचिव बसंत कुमार का कहना है कि मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आढतियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बारिश के मौसम के चलते वे बाजरा की फसल को ढककर रखें. इस मामले में वो जांच कर रहे हैं. जिन आढतियों ने तिरपाल नहीं लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बारिश से लबालब हुई अनाजमंडी, खुले में पड़ा बाजरा भिगा
: बारिश से लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ा
: प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के दावे हवाई हुए
चरखी दादरी। बीती रात हुई बारिश के चलते दादरी की अनाजमंडी पानी से लबालब हो गई। जिसके कारण खुले में पड़ा लाखों क्विंटल बाजरा पानी की भेंट चढ़ गया। मंडी से बाजरा का उठान नहीं होने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि मार्केट कमेटी द्वारा पुख्ता इंतजाम के दावे किए गए थे, लेकिन बारिश में पुख्ता इंतजाम भी धराशाही हो गए।Body:चरखी दादरी की अनाजमंडी में प्रशासन द्वारा बाजरा खरीद को लेकर पुख्ता इंतजामों के बड़े-बड़े दावे किए गए थे। बावजूद इसके प्रशासन के दावे बीती रात हुई बारिश में धराशाही हो गए। बाजरा खरीद के बाद से अब तक दादरी की अनाजमंडी में करीब दो लाख क्विंटल बाजरा की खरीद की गई है। खरीद का कार्य 15 नवंबर तक जारी रहेगा। लेकिन मंडी से बाजरा का उठान नहीं होने के कारण कई बार खरीद को भी रोकना पड़ा। बार-बार किसानों व आढतियों द्वारा प्रशासन से बाजरा उठाने बारे मांग की गई। लेकिन उठान का कार्य शुरू नहीं होने से हालात प्रतिदिन बिगड़ते गए। बीती रात हुई बारिश के चलते मंडी में हालात बद से बदतर हो गए हैं। क्योंकि उठान नहीं होने के कारण व खुले में पड़ा लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया। इतना ही नहीं बल्कि बारिश के पानी में बाजरा भी बह गया। जिसके चलते सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि बार-बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को उठान बारे अवगत करवाया। लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते लाखों क्विंटल बाजरा बारिश की भेंट चढ़ गया है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव बसंत कुमार का कहना है कि मंडी में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आढतियों को स्पष्ट निर्देेश दिए थे कि बारिश के मौसम के चलते वे बाजरा की फसल को ढककर रखें। इस मामल में वे जांच कर रहे हैं। जिन आढतियों ने तिरपाल नहीं लगाए और बाजरा की फसल भिगी है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजवल:- 1
अनाजमंडी गेट, खुले में पड़ा बाजरा, पानी में पड़ा बाजरा, ढेरियों में घुसा पानी व पानी से भिगी बाजरा की बोरियों के कट शाटस
बाईट:- 2
रामकुमार रिटोलिया, मंडी प्रधान
बाईट:- 3
बसंत कुमार, मार्केट कमेटी सचिवConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.