चरखी दादरी: मार्केट कमेटी की लापरवाही के चलते सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने से पहले ही कालाबाजारी शुरू हो गई है. जिससे न केवल लाखों रुपए की मार्केट फीस चोरी हो रही है, बल्कि दादरी की मंडी फिर से बंद होने के कगार पर पहुंच गई है.
राजस्थान से सरसों खरीद रहे थे मिल मालिक
आरोप है कि मिल मालिक मंडी में सरसो आने से पहले की औने-पौने दामों पर राजस्थान से सरसों की खरीद कर मार्केट कमेटी की इनकम होने वाली मार्केट फीस की चोरी कर लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. मार्केट कमेटी की नाक नीचे चले रहे इस बड़े खेल में अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की पौ बारह हो रही है. वहीं एसडीएम द्वारा मिलों पर छापेमारी करते हुए राजस्थान से लाई गई तीन गाड़ियों को पकड़ कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- कैथल: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की होगी 'अवसर ऐप' पर परीक्षा
ऐसे मिल मालिक लगा रहे थे सरकार को चूना!
चरखी दादरी की अनाज मंडी के बाहर से ही मिल मालिक अनाज खरीदकर मार्केट फीस की चोरी कर रहे है. बता दें कि अनाज मंडी में किसानों द्वारा लाई गई फसल की बोली लगने के बाद खरीददार मार्केट फीस देकर ही फसल को अपने स्थान पर ले जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से जहां खरीददार की चांदी हो रही है वही सरकार को भारी नुकसान हो रहा है. हालांकि सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है लेकिन फिर भी इस वर्ष चरखी दादरी की मंडी में सरसों ज्यादा मात्रा आई है, जिसे चरखी दादरी की तेल मिलों के खरीददारों व अन्य मिलों के खरीददार खरीद कर रहे हैं.
'किसान भी मंडी के बाहर से बेच रहे हैं सरसों'
अब स्थिति यह है कि किसान भारी मात्रा में सरसों को बेच रहे हैं, पर यह सरसों मंडी में आने की बजाए बाहर के व्यापारी सीधे गांवों के किसानों से खरीद रहे हैं, जिससे मार्केट कमेटी को सीधे तौर पर दो फीसदी का नुकसान हो रहा है. मार्केट कमेटी की कथित लापरवाही के कारण हर रोज भारी मात्रा में सरसों की फसल बाहर जा रही है और क्षेत्र के व्यापारी सरसों की खरीद कर बाहर की मंडियों में भेज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आईएएस अधिकारी के साथ विवाद, सीएम को लिखा पत्र: सूत्र
छापे में पकड़ी गई गाड़ियां
बाहर से लाई गई सरसों की कालाबाजारी की सूचना पर जिला प्रशासन की निगरानी कमेटी के अध्यक्ष और एसडीएम डॉ. विरेंद्र अहलावत ने तेल मिलों पर छापेमारी की. उन्हें सूचना मिली थी कि राजस्थान से रात के अंधेरे में सरसों से भरी गाड़ियां मिलों में खाली होती हैं. एसडीएम ने जहां मार्केट कमेटी अधिकारियों को झाड़ लगाई, वहीं तीन गाड़ियों को पकड़ते हुए उन पर जुर्माना और कार्रवाई की गई.
'मिलों पर होगी अधिकारियों की नियुक्ति'
एसडीएम ने बताया कि निगरानी कमेटी की सरसों की सरकारी खरीद पर पूरी तरह से निगरानी जारी है. टीम ने तीन गाड़ियों को पकड़ा है. जिन पर टैक्स विभाग व मार्केट कमेटी के माध्यम से जुर्माना व मार्केट फीस चोरी करने की कार्रवाई की जा रही है. किसी भी सूरत में मार्केट कमेटी की फीस चोरी नहीं होने दी जाएगी और पूरी तरह से कालाबाजारी रोकते हुए मिलों पर अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें: IAS रानी नागर को सरकारी आवास ना मिलने पर भड़के कांग्रेसी नेता