चरखी दादरी: जिले से फर्जी एनकाउंटर का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया. इस फर्जी एनकाउंटर के दौरान हरियाणा पुलिस के हाथों एक बेकसूर युवक की हत्या हो गई. इस मामले में अभी तक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है और वारदात में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, रविवार 7 फरवरी की रात को दादरी शहर के गौशाला क्षेत्र निवासी बिंदर उर्फ बिजेंद्र अपने साथी दिनेश और ध्यान सिंह के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर महेंद्रगढ़ चुंगी के समीप एक चाय की दुकान पर पहुंचे थे. इसी दौरान ब्रेजा कार में सवार हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दी.
अचानक चली गोली से कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया. हमले में कार सवार बिंदर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच की..
जांच के दौरान हुआ फर्जी एनकाउंटर का खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो ब्रेजा कार का नंबर मिला. कार को ट्रेस किया गया तो कार रोहतक एसटीएफ के एक सदस्य की मिली जिस आधार पर फर्जी एनकाउंटर का खुलासा हुआ. एसपी चरखी दादरी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने एसटीएफ सदस्य सिपाही हरेंद्र निवासी मोखरा को गिरफ्तार करते हुए कार व पिस्टल बरामद की है.
ये भी पढ़ें- STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली
रोहतक के विक्की पंडित हत्याकांड की जांच के दौरान हुआ एनकाउंटर
एसपी ने बताया कि रोहतक के बलियाणा में विक्की पंडित की हत्या को लेकर रोहतक एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की कार में हत्यारोपी दादरी क्षेत्र में घूम रहे हैं. विक्की पंडित की हत्या में काले रंग की ऑल्टो इस्तेमाल की गई थी. इसी आधार पर एसटीएफ ने महेंद्रगढ़ चुंगी के समीप चाय की दुकान पर खड़ी ऑल्टो कार पर फायरिंग कर दी थी. जिसमें बिंदर की गरदन में गोली लगने से मौत हो गई थी.
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, धरने की दी चेतावनी
वहीं इस फर्जी एनकाउंटर के खिलाफ मृतक के परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मृतक के पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस पर आरोपियों का बचाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दिखाने के लिए एक सिपाही को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश कर रहा है. मृतक के परिजनों ने कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने का भी अल्टीमेटम दिया है.
ये भी पढ़ेंः फर्जी एनकांउटर मामले पर विज का बयान, बोले- जांच के बाद आएगी सच्चाई सामने
गृहमंत्री विज ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही सच्चाई सामने आएगी. विज ने कहा कैसे गोली चली और किस सूरत में हुआ है, तमाम पहलुओं पर गहराई से जांच होगी जिसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
काम करते हैं तो गलती भी हो जाती है- एसपी
इस मामले में जिला पुलिस द्वारा जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और एसपी ने भी मृतक के परिजनों को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. एसपी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन तो दिया, लेकिन वो इस दौरान ये भी कहते नजर आए कि काम करते हैं तो गलती भी हो जाती है. एसपी ने कहा कि मौके पर कोई भी चश्मदीद नहीं था, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी ने अपनी गलती मानी है. अब काम करते हैं तो गलती भी हो ही जाती है.
ये भी पढ़ेंः जींदः 12वीं के लड़के ने गर्लफ्रैंड का वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया
किसी के घर का चिराग बुझ गया और एसपी कितनी आसानी से ये कहकर चले गए कि काम करते हैं तो गलती हो ही जाती है. बहरहाल फिलहाल इस मामले में फर्जी एनकाउंटर करने वाली टीम के सदस्य एएसआई हितेंद्र कादयान, साइबर सेल एसएसआई रणबीर सिंह, सिपाही हरेंद्र व सचिन को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: बदमाशों ने की कार सवार युवकों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत