चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर छतर सिंह चौहान का उनके पैतृक गांव बौंद कला में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. जहां हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी भी मौजूद रहीं. इसके अलावा, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, किशनदास भी छतर सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
बता दें कि छतर सिंह चौहान का निधन सोमवार को रोहतक पीजीआई में हुआ था. मंगलवार सुबह से ही उनके पैतृक गांव बौंद कला में राजनीतिक नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया था. छतर सिंह चौहान की शव यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. उनके बड़े बेटे नरेंद्र चौहान ने पिता को मुखाग्नि दी. बता दें कि छतर सिंह ने मुढाल हलके से साल 1991 और 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की टिकट पर चुनाव जीता था. विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्य किए. वो बंसीलाल सरकार में करीब तीन साल हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे.
अंतिम संस्कार में पहुंची पूर्व सीएलपी लीडर व तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने छतर सिंह चौहान को अपना राजनीतिक गुरू बताया. उन्होंने कहा कि छतर सिंह ही उनको दिल्ली से हरियाणा की राजनीति में लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष रहते हुए छतर सिंह ने हमेशा प्रदेश हित में फैसले लिए थे. आज भी हरियाणा विधानसभा में उनकी चर्चा होती है. किरण चौधरी ने कहा कि छतर सिंह ने अपने पूरे जीवन में स्वच्छ राजनीति की भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
ये भी पढे़ं: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर चौधरी छतर सिंह का निधन, मंगलवार को बौंद कलां गांव में होगा अंतिम संस्कार
ये भी पढे़ं: ATM से पैसा निकालने वाले हो जाएं सावधान, ठगी का ये तरीका सुनकर उड़ जाएंगे होश