ETV Bharat / state

दादरी में नहीं हुई स्पेशल गिरदावरी तो खुद करूंगी नुकसान की भरपाई: नैना चौटाला - नैना चौटाला दादरी बस स्टैंड भूमि पूजन

चरखी दादरी में जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने बुधवार को झोझूं कलां कस्बे में कहा कि अगर उनके क्षेत्र में स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई तो वे खुद अपने क्षेत्र की फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर नुकसान की भरपाई करेंगी.

jjp mla naina chautala in bus stand bhumi pujan program in dadri
चरखी दादरी में बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाएंगे: नैना चौटाला
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:02 PM IST

चरखी दादरी: जेजेपी विधायक नैना चौटाला बुधवार को झोझू कलां कस्बे में बस स्टैंड के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान नैना चौटाला ने कहा कि कपास की बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई तो वे अपने क्षेत्र के किसानों को नुकसान नहीं होने देंगी. इसके लिए स्पेशल पैकेज दिलवाया जाएगा.

नैना ने कहा कि इस क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं को पूरा करवाने के लिए झोझू कलां कस्बे में बस स्टैंड का निर्माण होगा. ताकि इस क्षेत्र के लोगों का दूर-दराज के क्षेत्रों से सीधा जुड़ाव हो सके. वहीं उन्होंने चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खुलवाने के लिए सीएम व डिप्टी सीएम से मिलकर कार्रवाई करने की बात कही.

चरखी दादरी में नैना चौटाला ने बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने की कही बात

नैना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हलके के लोगों की वोट के बूते ही वे विधानसभा में पहुंची हैं. जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. अब वे पांच साल जनता की सेवा करेंगी. अगर विकास नहीं करवाया तो वोट ही नहीं मिलेंगे. ऐसे में वे इस क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने देंगी.

नैना चौटाला ने लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनके निदान के बारे में अधिकारियों को निर्देश भी दिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही निर्माण होने के बाद यहां से लंबी दूरी के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, रघुबीर छिल्लर, एडीएम प्रीतपाल मोठसरा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: भड़कीं कंगना- मुंबई को बताया 'पाकिस्तान' और बीएमसी को 'बाबर'

चरखी दादरी: जेजेपी विधायक नैना चौटाला बुधवार को झोझू कलां कस्बे में बस स्टैंड के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान नैना चौटाला ने कहा कि कपास की बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई तो वे अपने क्षेत्र के किसानों को नुकसान नहीं होने देंगी. इसके लिए स्पेशल पैकेज दिलवाया जाएगा.

नैना ने कहा कि इस क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं को पूरा करवाने के लिए झोझू कलां कस्बे में बस स्टैंड का निर्माण होगा. ताकि इस क्षेत्र के लोगों का दूर-दराज के क्षेत्रों से सीधा जुड़ाव हो सके. वहीं उन्होंने चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खुलवाने के लिए सीएम व डिप्टी सीएम से मिलकर कार्रवाई करने की बात कही.

चरखी दादरी में नैना चौटाला ने बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने की कही बात

नैना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हलके के लोगों की वोट के बूते ही वे विधानसभा में पहुंची हैं. जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. अब वे पांच साल जनता की सेवा करेंगी. अगर विकास नहीं करवाया तो वोट ही नहीं मिलेंगे. ऐसे में वे इस क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने देंगी.

नैना चौटाला ने लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनके निदान के बारे में अधिकारियों को निर्देश भी दिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोडवेज जीएम धनराज कुंडू ने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही निर्माण होने के बाद यहां से लंबी दूरी के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, रघुबीर छिल्लर, एडीएम प्रीतपाल मोठसरा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: भड़कीं कंगना- मुंबई को बताया 'पाकिस्तान' और बीएमसी को 'बाबर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.