चरखी दादरी: हरियाणा में इनेलो के युवा नेता अर्जुन चौटाला ने उनके ससुर व यमुनानगर के पूर्व विधायक के घर ईडी की कार्रवाई व दिलबाग सिंह की गिरफ्तारी को राजनीतिक द्वेष भावना बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के घर से ना कोई कैश और न ही कोई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई. उन्होंने कहा कि इनेलो के बढ़ते जनाधार व यमुनानगर से दिलबाग सिंह को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सरकार द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. ऐसी कार्रवाई से न पार्टी पर कोई असर पड़ेगा और न ही सरकार पूर्व विधायक को चुनाव लड़ने से रोक सकती है.
अर्जुन चौटाला ने ईडी को भारत सरकार का टूल बताया और कहा कि जहां सरकार का विरोध होता है. वहीं ईडी का यूज किया जाता है. उन्होंने कांग्रेस को लड़ाई-झगड़ों वाली पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेसी एकजुट नहीं तो कैसे सरकार बना पाएंगे. अब प्रदेश की जनता इनेलो के साथ आएगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे और न्यायालय से पूरा न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि इनेलो नेता दिलबाग सिंह के 6 ठिकानों पर 5 दिन तक छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ कैश और विदेशी हथियार बरामद किए थे. जिसके बाद ईडी दिलबाग सिंह को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई.
बता दें कि इनेलो नेता अर्जुन चौटाला सोमवार को दादरी के पार्टी कार्यालय में युवा सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष बबलू श्योराण की अगुवाई में युवाओं ने उनको सम्मानित किया. वहीं, अर्जुन चौटाला ने युवाओं को आगामी 21 जनवरी को कैथल में होने वाले युवा आक्रोश रैली का न्योता दिया और कहा कि युवाओं की बदौलत आगामी चुनावों में इनेलो पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से DSP बने जोगिंदर शर्मा पहुंचे हाईकोर्ट, IPS प्रमोशन लिस्ट को लेकर नाराजगी
ये भी पढ़ें: चुनावी साल में हरियाणा फतह करने की आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी, 256 पदाधिकारियों की सूची जारी