ETV Bharat / state

जेजेपी छोटी पार्टी है, टक्कर बराबर वालों में होती है: इनेलो

उनकी पार्टी में कोई सांसद नहीं, विधायक नहीं फिर किस चीज की टक्कर. टक्कर बराबर वालों में होती है छोटों से नहीं, उन्होंने कहा कि टक्कर पक्ष और विपक्ष में होती है. हमारी टक्कर सरकार से है क्योंकि वो पक्ष में बैठी है और हम विपक्ष में.

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी बलवान सिंह फौजी
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 5:09 PM IST

चरखी दादरी: इनेलो से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी बलवान सिंह फौजी ने बाढड़ा में कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान फौजी ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्रांतिकारी चौक पर पहुंचकर महाशय मंशाराम की मुर्ति पर माल्यार्पण किया.

देवीलाल की नीतियों पर चलकर औमप्रकाश और अभय चौटाला ने राष्ट्रवाद की मिशाल देने का काम किया है. उन्होंने सिपाही रैंक के जवानों को टिकट देकर सेना का सम्मान किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई कार्य नहीं किया है.

लोकसभा प्रत्याशी बलवान सिंह फौजी

सभी काम जीरो से शुरू करने होंगे. बीजेपी ने कार्य किए होते तो सेना के जवान को ग्राउंड में आने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि हमारी तो जीत पक्की है. पिछली बार दूसरे नंबर पर इनेलो रही थी. जनता के सामने इनेलो का जवान खड़ा है.

जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी में कोई सांसद नहीं, विधायक नहीं फिर किस चीज की टक्कर. टक्कर बराबर वालों में होती है छोटों से नहीं, उन्होंने कहा कि टक्कर पक्ष और विपक्ष में होती है. हमारी टक्कर सरकार से है क्योंकि वो पक्ष में बैठी है और हम विपक्ष में.

चरखी दादरी: इनेलो से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी बलवान सिंह फौजी ने बाढड़ा में कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान फौजी ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्रांतिकारी चौक पर पहुंचकर महाशय मंशाराम की मुर्ति पर माल्यार्पण किया.

देवीलाल की नीतियों पर चलकर औमप्रकाश और अभय चौटाला ने राष्ट्रवाद की मिशाल देने का काम किया है. उन्होंने सिपाही रैंक के जवानों को टिकट देकर सेना का सम्मान किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई कार्य नहीं किया है.

लोकसभा प्रत्याशी बलवान सिंह फौजी

सभी काम जीरो से शुरू करने होंगे. बीजेपी ने कार्य किए होते तो सेना के जवान को ग्राउंड में आने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि हमारी तो जीत पक्की है. पिछली बार दूसरे नंबर पर इनेलो रही थी. जनता के सामने इनेलो का जवान खड़ा है.

जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी में कोई सांसद नहीं, विधायक नहीं फिर किस चीज की टक्कर. टक्कर बराबर वालों में होती है छोटों से नहीं, उन्होंने कहा कि टक्कर पक्ष और विपक्ष में होती है. हमारी टक्कर सरकार से है क्योंकि वो पक्ष में बैठी है और हम विपक्ष में.

Intro:किसी के घर का चुल्हा जलाने के लिए एफआईआर तो क्या गर्दन कटवाने के लिए भी तैयार : बलवान फौजी
- कहा, सिपाही रैंक के जवान को टिकट देकर इनेलो ने किया सेना का सम्मान
- फौजी ने जेजेपी पर साधा निशाना, जेजेपी छोटी पार्टी है टक्कर बराबर वालों में होती है
- इनेलो प्रत्याशी बलवान फौजी बाढड़़ा में कार्यालय उद्घाटन पर पहुंचे थे
चरखी दादरी। इनेलो से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी बलवान सिंह फौजी ने बीजेपी और जेजेपी पर जमकर हमला बोला है। बलवान सिंह फौजी बाढड़़ा में कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने क्रांतिकारी चौक पर पहुंचकर महाशय मंशाराम की मुर्ति पर मालार्पण कर उनका आर्शिवाद लिया। उसके बाद उन्होंने फीता काटकर कार्यालय उद्घाटन किया। Body:चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बलवान फौजी ने जेजेपी से प्रत्याशी स्वाती यादव को विदेशी क्लचर बताया और कहा कि वे चश्मा लगाकर इनेलो के लिए प्रचार कर रही है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर भी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मेरे बुजुर्गों ने समझाया है, दिखाया है और बताया है देवीलाल की नीतियों को। देवीलाल की नीतियों पर चलकर वो ये सब बोल रहे हैं। किसान और जवान में किसी के घर का चुल्हा जलाने के लिए एफआईआर दर्ज होती है तो वे अपनी गर्दन कटवाने के लिए तैयार हैं। देवीलाल की नीतियों पर चलकर औमप्रकाश और अभय चौटाला ने राष्ट्रवाद की मिशाल देने का काम किया है। उन्होंने सिपाही रैंक के जवानों को टीकट देकर सेना का सम्मान किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कोई कार्य किया ही नहीं। सभी काम जीरो से शुरू करने होंगे। अगर बीजेपी ने कार्य किये होते तो सेना के जवान को ग्राउंड में आने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि हमारी तो जीत पक्की है, पिछली बार दूसरे नंबर पर इनेलो रही थी। अब फिर जनता के सामने इनेलो का जवान सामने खड़ा है। जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी में कोई सांसद नहीं, विधायक नहीं फिर किस चीज की टक्कर। टक्कर बराबर वालों में होती है छोटों से नहीं होती। उन्होंने कहा कि टक्कर पक्ष और विपक्ष में होती है। हमारी टक्कर सरकार से है क्योंकि वो पक्ष में बैठी है और हम विपक्ष में।
विजवल-1
इनेलो प्रत्याशी बलवान फौजी क्रांतिकारी चौक पर महाशय मंशाराम का आर्शिवाद लेते हुए, स्वागत करते कार्यकत्र्ता, कार्यालय का उद्घाटन करते, कार्यकर्ताओं को संबोधित करत व महिलाओं से आर्शिवाद लेते हुए कट-शॉट।
बाइट-2
बलवान फौजी, इनेलो प्रत्याशी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.