चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंचायत खापों, सामाजिक संगठनों संग किसानों ने रेवाड़ी-भिवानी रेल मार्ग पर गांव पातुवास के समीप रेल रोकते हुए धरना दिया. इस दौरान जहां लंगर लगाते हुए वॉलंटियरों ने जिम्मेदारी संभाली. वहीं महिलाओं ने भागेदारी करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया. इस दौरान जिलेभर में 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे और 10 स्थानों पर पुलिस की टीमें तैनात की गई थी.
जिलेभर की सर्वखापों ने किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गांव पातुवास में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया. जाम स्थल पर जिलेभर के गांवों से खासकर महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. जिला प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: 4 बजते ही किसानों ने खाली किए रेलवे ट्रैक
गुरुवार को गांव पातुवास में फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी की अगुवाई में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने निर्णय लिया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लड़ाई जारी रहेगी और गांव-गांव जाकर लोगों को कृषि कानूनों की पोल खोलेंगे.
रेलवे ट्रैक पर धरना समाप्ती के बाद फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व महिला राजेश देवी ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ आमजन अब सड़कों व रेलवे ट्रैक पर आ गया है. जिस तरह से चार घंटे तक रेल रोककर साबित कर दिया कि भाईचारा एकजुट है. ये तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है अब वो आर-पार की लड़ाई लड़कर कृषि कानूनों को रद्द करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत