चरखी दादरी: दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों में होली के त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. लोगों ने शहर में कई जगह होली बनाई हुई थी. सुबह से ही लोगों ने होली का पूजन करना शुरू कर दिया जो शाम तक जारी रहा. लोगों ने इस मौके पर गोबर के बने हुए बड़कुल्ले भी चढ़ाए.
दादरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर में मुख्य रूप से वैश्य स्कूल, पुराना अस्पताल के सामने, कुल्लू वाली क्यारी, झज्जर घाटी, प्रेमनगर व एमसी कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का आयोजन किया गया. इसके अलावा भी कई जगह पर होली बनाई गई.
ये भी पढ़े- होली पर चंडीगढ़ के सभी पार्क, सुखना लेक और सेक्टर-17 प्लाजा आम पब्लिक के लिए बंद
होलिका दहन के दौरान महिलाएं सजधज कर पूजा करने के लिए पहुंची. उन्होंने धागा लेकर होली के चारों ओर चक्कर लगाया तथा होली को पानी चढ़ाया. सुबह से लेकर शाम तक होली पूजन के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. महिलाओं के साथ-साथ युवकों व पुरूषों ने भी होली पूजन किया.
ये भी पढ़े- हरियाणा के इस गांव में 160 साल से नहीं मनाई गई होली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पूजा करने आई महिला मोनिका व मूर्ति देवी ने कहा कि होली पूजन को लेकर उनकी गहरी आस्था है. होली का पर्व के साथ साथ होली का मिजाज भी बदल गया है. लेकिन होली का मतलब सिर्फ और सिर्फ रंग हैं और होली का रंग इंसान के सिर्फ बाहरी आवरण को नहीं बल्कि मन को भी अंदर से रंग देता है.