ETV Bharat / state

चरखी दादरी में तेज रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत - तेज रफ्तार का कहर

high speed havoc: चरखी दादरी में देर रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दादरी शहर के भिवानी बाइपास पर जहां ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई वहीं गांव कपूरी के समीप कैंटर की टक्कर से ट्रक ड्राइवर की जान चली गई.

two died in charkhi dadri
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 2:30 PM IST

चरखी दादरी: चरखी दादरी में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया है.

कार चालक की मौत: चरखी दादरी में अलग-अलग स्थानों पर बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. दादरी शहर के भिवानी बाइपास पर ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि बीती रात तेईस साल का नितिन अपनी कार से गांव बधवाना जा रहा था. जब वह दादरी शहर के भिवानी बाइपास के पास पहुंचा तो वहां तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में घायल नितिन को गंभीर हालत में राहगीरों ने दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

हादसे में गयी जान: तेज रफ्तार का कहर कपूरी गांव में भी देखने को मिला. 25 साल का सुधीर नेशनल हाइवे से अपना ट्रक लेकर कपूरी गांव पहुंचा था. इसी बीच पीछे से कैंटर ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही सुधीर की मौत हो गयी. झोझू कलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव काे दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया. दोनों मामलों में परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया है.

चरखी दादरी: चरखी दादरी में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया है.

कार चालक की मौत: चरखी दादरी में अलग-अलग स्थानों पर बीती रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. दादरी शहर के भिवानी बाइपास पर ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि बीती रात तेईस साल का नितिन अपनी कार से गांव बधवाना जा रहा था. जब वह दादरी शहर के भिवानी बाइपास के पास पहुंचा तो वहां तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में घायल नितिन को गंभीर हालत में राहगीरों ने दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

हादसे में गयी जान: तेज रफ्तार का कहर कपूरी गांव में भी देखने को मिला. 25 साल का सुधीर नेशनल हाइवे से अपना ट्रक लेकर कपूरी गांव पहुंचा था. इसी बीच पीछे से कैंटर ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही सुधीर की मौत हो गयी. झोझू कलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव काे दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया. दोनों मामलों में परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने दोनों शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में हरियाणा में ED की रेड, कांग्रेस MLA समेत 20 जगहों पर छापा, BJP नेता पर भी शिकंजा

ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.