चरखी दादरीः जिला बनने के बाद शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है और बढ़ती आबादी से साथ ही आपराधिक घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. वहीं शहर में नगर परिषद द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. जिसके चलते शहर की सुरक्षा रामभरोसे चल रही है. हालांकि सुरक्षा को देखते हुए नगर परिषद अब 4 करोड़ की लागत से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाएगा. इससे पहले व्यापार मंडल ने 9 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन इन कैमरों की क्वालिटी खराब होने के कारण पुलिस को अपराधी की पहचान करने में मुश्किल हो रही है.
देखभाल के अभाव में खराब हुए कैमरे
लगभग सात साल पहले शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों की जल्दी धरपकड़ के लिए नगर व्यापार मंडल और सांसद निधि कोष के सहयोग से 11 लाख की लागत से चौक चौराहों पर 28 सीसीटीवी लगाए गए थे. लेकिन लगाए गए सीसीटीवी की समय रहते देखभाल नहीं करने से कुछ स्थानों पर कैमरे खराब पड़े हैं.
वहीं कुछ मुख्य चौराहों के निर्माण के नाम पर नगर परिषद द्वारा हटा दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी असमाजिक तत्व शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर किसी भी रास्ते से असानी से फरार हो सकता है.
खराब पड़े CCTV कैमरे
नगर व्यापार मंडल ने परशुराम चौक, रेलवे रोड, पुरानी अनाज मंडी स्थित वैश्य स्कूल के पास, अंबेडकर चौक, लाला लाजपत राय चौक, सुभाष चौक और हीरा चौक में सीसीटीवी लगवाए गए थे. सुभाष चौक, पुरानी अनाज मंडी के बाहर स्थित वैश्य स्कूल के पास, भगवान परशुराम चौक और अंबेडकर चौक पर लगे कैमरे बंद पड़े है.
ये भी पढ़ेंः पानीपत श्रम विभाग का छापा, पिटलूम फैक्ट्री से आजाद कराए पांच बंधुआ मजदूर
शहर में लगेंगे हाई क्वालिटी CCTV कैमरे
नगर व्यापार मंडल द्वारा लगाए कैमरों में रात के समय हुई वारदात की फुटेज में पिक्चर क्वालिटी साफ नजर नहीं आती. जिसके कारण पुलिस को अपराधी की पहचान करने में काफी परेशानी होती है. एक साल पहले रात के समय चोरों ने शहर में 7 एटीएम को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की थी. जिसकी पहचान पुलिस अब तक नहीं कर पाई है. नगर परिषद द्वारा अब शहर में हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे.
16 जगह लगेंगे हाई क्वालिटी कैमरे
नगर परिषद एक्सईन सुंदर श्योराण ने बताया कि 4 करोड़ की लागत से 16 जगह हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. कैमरों की मॉनटरिंग पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी. कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में बनाया जाएगा. कैमरे लगाने की कागजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे.