चरखी दादरी: 'स्टेज कैरिज स्कीम 2016' के तहत रूट परमिट देने के खिलाफ रोडवेज कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. रोड़वेज कर्मचारियों ने सरकार और विभाग के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए फिर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
बता दें कि हरियाणा सरकार और परिवहन विभाग की तरफ से स्टेज कैरिज स्कीम 2016 के तहत रूट परमिट देने के लिए रोडवेज तालमेल कमेटी सदस्यों से राय मांगी गई थी. एडीसी और आरटीए बैठक में कमेटी को बुलाई गई. इस बैठक में तालमेल कमेटी सदस्य और रोडवेज इंटक प्रदेशाध्यक्ष अनूप सहरावत भी शामिल हुए.
क्या हुआ बैठक में?
मीटिंग में तालमेल कमेटी ने अपना पक्ष रखते हुए स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को रद्द करने की मांग की. काफी देर तक अधिकारियों व रोडवेज कर्मियों के बीच मामला नहीं सुलझा तो तालमेल कमेटी सदस्यों ने मीटिंग का बहिष्कार कर बाहर आ गए और सरकार और विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.
तालमेल कमेटी सदस्य और रोडवेज इंटक प्रदेशाध्यक्ष अनूप सहरावत ने कहा कि प्रस्तावित स्टेज कैरिज स्कीम 2016 जनहित में ना होकर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है.
कोरोना जैसे संकट की घड़ी में रोडवेज ने ही बेहतर कार्य किया है. ऐसे में सरकार और विभाग को इस स्कीम को रद्द करते हुए रोडवेज बेड़े में 14 हजार नई बसों को शामिल करना चाहिए. अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो रोडवेजकर्मी फिर से आंदोलन शुरू करेंगे. इसके लिए तालमेल कमेटी पूरी तरह से तैयार है.
तालमेल कमेटी ने जताई आपत्ति, सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
आरटीए और एडीसी मो. इमरान रजा ने बताया कि रोडवेज तालमेल कमेटी सदस्यों द्वारा मीटिंग में आपत्ति दर्ज करवाई है. कमेटी ने सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया है. जिसमें उन्होंने स्कीम को रद्द करने की मांग की है. इस बारे रिपार्ट तैयार कर सरकार को भेज दी जाएगी.
ये खबर पढ़ें- 1983 पीटीआई टीचर्स को दूसरा बड़ा झटका, HC ने किया केस खारिज