ETV Bharat / state

'उड़न खटोले' में दुल्हनिया लेने पहुंचा पुलिस का जवान, शगुन में लिया सिर्फ 1 रुपया - हैलीकॉप्टर से आया दुल्हा चरखी दादरी

फतेहगढ़ में वैवाहिक रस्में पूरी करने के बाद कवींद्र अपनी जीवनसंगिनी ममता को हेलीकॉप्टर में ही अपने साथ ले गए. दूल्हे ने सिर्फ एक रूपये शगुन के तौर पर लिया, बल्कि दोनों पक्षों ने शादी में देहज नहीं लेकर बेटियों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए समाज में नई दिशा देने का कार्य किया.

groom arrives from helicopter
उड़न खटोले में दुल्हनियां लेने पहुंचा पुलिस का जवान
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:38 PM IST

चरखी दादरी: शादी सभी के जीवन का एक खास पल होता है, जिसे लोग यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पुलिस का जवान अपनी दुल्हनियां लेने हैलिकॉप्टर से पहुंचा. यही नहीं दुल्हे के परिवार ने दुल्हन के परिवार से दहेज में सिर्फ एक रुपये लिया.

चरखी दादरी के फतेहगढ़ गांव की रहने वाली ममता सांगवान की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंची. गांव नीमली निवासी हरियाणा पुलिस के जवान कवींद्र ममता को जीवनसंगिनी बना कर साथ ले जाने के लिए हैलीकॉप्टर से पहुंचे. क्षेत्र में पहली बार हैलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हे के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग हैलीपैड पर पहुंच गए.

उड़न खटोले में दुल्हनियां लेने पहुंचा पुलिस का जवान,

शादी देखने उमड़ी लोगों की भीड़

फतेहगढ़ में वैवाहिक रस्में पूरी करने के बाद कवींद्र अपनी जीवनसंगिनी ममता को हैलीकॉप्टर में ही अपने साथ ले गए. दूल्हे ने सिर्फ एक रूपये शगुन के तौर पर लिया, बल्कि दोनों पक्षों ने शादी में देहज नहीं लेकर बेटियों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए समाज में नई दिशा देने का कार्य किया.

ये भी पढ़िए: झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'

हैलीकॉप्टर से आगमन के लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हैलीकॉप्टर में आई बारात देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन से वादा किया होगा कि बाबुल के घर से तुझे लेने के लिए हैलीकॉप्टर से आऊंगा. अब दूल्हे ने अपना वादा निभाकर न केवल दुल्हन को खुश कर दिया बल्कि शादी को चरखी दादरी के लोगों के लिए भी यादगार बना दिया.

चरखी दादरी: शादी सभी के जीवन का एक खास पल होता है, जिसे लोग यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पुलिस का जवान अपनी दुल्हनियां लेने हैलिकॉप्टर से पहुंचा. यही नहीं दुल्हे के परिवार ने दुल्हन के परिवार से दहेज में सिर्फ एक रुपये लिया.

चरखी दादरी के फतेहगढ़ गांव की रहने वाली ममता सांगवान की बारात हेलीकॉप्टर से पहुंची. गांव नीमली निवासी हरियाणा पुलिस के जवान कवींद्र ममता को जीवनसंगिनी बना कर साथ ले जाने के लिए हैलीकॉप्टर से पहुंचे. क्षेत्र में पहली बार हैलीकॉप्टर में सवार होकर दुल्हे के आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग हैलीपैड पर पहुंच गए.

उड़न खटोले में दुल्हनियां लेने पहुंचा पुलिस का जवान,

शादी देखने उमड़ी लोगों की भीड़

फतेहगढ़ में वैवाहिक रस्में पूरी करने के बाद कवींद्र अपनी जीवनसंगिनी ममता को हैलीकॉप्टर में ही अपने साथ ले गए. दूल्हे ने सिर्फ एक रूपये शगुन के तौर पर लिया, बल्कि दोनों पक्षों ने शादी में देहज नहीं लेकर बेटियों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए समाज में नई दिशा देने का कार्य किया.

ये भी पढ़िए: झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'

हैलीकॉप्टर से आगमन के लिए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हैलीकॉप्टर में आई बारात देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों में इस बात की भी चर्चा रही कि दूल्हे ने शादी से पहले दुल्हन से वादा किया होगा कि बाबुल के घर से तुझे लेने के लिए हैलीकॉप्टर से आऊंगा. अब दूल्हे ने अपना वादा निभाकर न केवल दुल्हन को खुश कर दिया बल्कि शादी को चरखी दादरी के लोगों के लिए भी यादगार बना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.