ETV Bharat / state

दिल्ली में हिंसा के बाद अलर्ट पर हरियाणा, चरखी दादरी में चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त - दिल्ली हिंसा चरखी दादरी अलर्ट

डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि जिलेभर में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और दिल्ली से लौटने वाले किसानों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं.

charkhi dadri alert duty magistrate
अलर्ट के बाद चरखी दादरी में चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:39 PM IST

चरखी दादरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसी कड़ी में चरखी दादरी में सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ सरकारी इमारतों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

किसी भी स्थित से निपटने और शांति बनाए रखने के लिए जिले में चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाने की तैयारी भी कर ली है.

अलर्ट के बाद चरखी दादरी में चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

ये भी पढ़ें: सरकार के निर्देश के बाद करनाल प्रशासन सख्त, टोल प्लाजा पर भारी पुलिसबल तैनात

जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो तीन दादरी और एक बाढड़ा क्षेत्र में निगरानी रखेंगे. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और फिलहाल अभी हर क्षेत्र में शांति का माहौल है लेकिन जरूरत पड़ी तो धारा 144 लगा दी जाएगी.

जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि जिलेभर में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सभी विभागों के अध्यक्षों को अपने-अपने स्तर पर तैनात रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दिल्ली से लौटने वाले किसानों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ

बता दें कि दिल्ली में 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी चरखी दादरी में शांति बनाए रखने और किसी भी स्थित से निपटने की पूरी तैयारियां कर ली हैं.

चरखी दादरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसी कड़ी में चरखी दादरी में सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ सरकारी इमारतों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

किसी भी स्थित से निपटने और शांति बनाए रखने के लिए जिले में चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं. वहीं जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगाने की तैयारी भी कर ली है.

अलर्ट के बाद चरखी दादरी में चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

ये भी पढ़ें: सरकार के निर्देश के बाद करनाल प्रशासन सख्त, टोल प्लाजा पर भारी पुलिसबल तैनात

जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो तीन दादरी और एक बाढड़ा क्षेत्र में निगरानी रखेंगे. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और फिलहाल अभी हर क्षेत्र में शांति का माहौल है लेकिन जरूरत पड़ी तो धारा 144 लगा दी जाएगी.

जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि जिलेभर में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सभी विभागों के अध्यक्षों को अपने-अपने स्तर पर तैनात रहने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही दिल्ली से लौटने वाले किसानों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ

बता दें कि दिल्ली में 26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा के सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया. ऐसे में जिला प्रशासन ने भी चरखी दादरी में शांति बनाए रखने और किसी भी स्थित से निपटने की पूरी तैयारियां कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.