चरखी दादरी: किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू सहित सामाजिक संगठनों ने पंचायत करते हुए सांसद धर्मबीर सिंह और विधायक नैना चौटाला का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस दौरान सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा.
सांसद और विधायक का बहिष्कार करेंगे किसान
इसके साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर सांसद, विधायक ने सरकार से समर्थन वापस लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया तो उनको गांव में नहीं घुसने देंगे और उनके निवास का घेराव करेंगे. बता दें कि चरखी दादरी के लघु सचिवालय परिसर में मांगेराम नीमली की अध्यक्षता में भाकियू सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया था.
पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए किसान आंदोलन के पक्ष में नहीं आने पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक नैना चौटाला का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. पंचायत में प्रतिनिधियों ने कहा कि लगातार किसान बार्डर पर बैठे शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक मांग रहे हैं जबकि सरकार के जनप्रतिनिधि अब तक सामने नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल: कलायत में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा को किसानों ने दिखाए काले झंडे
ऐसे में इनका गांव में घुसने पर रोक लगाने सहित उनके निवास का घेराव किया जाएगा. पंचायत के बाद प्रदर्शन करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उनके निवास का घेराव करने व गांवों में नहीं घुसने की रणनीति भी बनाई है.