चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर डटे किसानों को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. सरकार द्वारा अभी तक किसानों की मांगों पूरा नहीं किया गया है और ना ही किसी प्रकार की सहमति बनी है, जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दादरी के फोगाट खाप-19 के प्रधान बलवंत फोगाट की अगुवाई में सांगवान खाप प्रधान विधायक सोमबीर सांगवान व अन्य किसानों के संगठनों के अलावा 36 बिरादरी सरकार के खिलाफ हाथी पार्क में एकत्रित हुए.
किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ शहर के बाजार में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस को विभाग को पूरी तरह अलर्ट किया है. बलवंत फोगाट के प्रधान ने कहा कि तीनों कानून वापस करवाने को लेकर काली पट्टी बांध और झंडे के द्वारा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने 5 घंटे तक जाम रखा KMP एक्स्प्रेस-वे
आंदोलन को लेकर फोगाट प्रधान ने कहा कि सयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से ठोस कदम उठाना चाहिए. जिससे कि सरकार उनकी मांगों जल्दी मानने पर गंभीर हो. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों की कटाई का समय है, लेकिन आंदोलन को किसी प्रकार से कमजोर नहीं पड़ने दिया जाएगा.
साथ ही उन्होनें दादरी-भिवानी टोल पर मनाए जाने वाले महिला दिवस पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी को लेकर सभी किसान संगठनों और महिलाओं से अपील की. सांगवान खाप के प्रधान व दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि काला दिवस रोष प्रदर्शन से सरकार को आगाहा किया है कि वो तीनों काले कानूनों का वापस ले और किसानों की बातों को माने, इसमें सरकार व किसान दोनों की भलाई है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के 100वें दिन KMP-KGP एक्सप्रेस-वे 5 घंटे जाम, BJP के खिलाफ प्रचार करेगा किसान मोर्चा