चरखी दादरी: बुधवार को नारनौल के किसानों ने 152डी नेशनल हाइवे की अधिग्रहीत जमीन के मुआवजे में वृद्धी को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. किसानों ने एकजुट होकर फैसला लिया है कि 3 मई से धरने की कमान महिलाओं के हाथों में देकर किसान गांव-गांव सरकार और बीजेपी का विरोध करेंगे.
नहीं उतरने देंगे शाह का हेलिकॉप्टर- किसान
किसान नेता विनोद खाड़ी ने बताया कि 7 मई को किसान महापंचायत बुलाकर कई अहम और बड़े फैसले लिए जाएंगे. जिसमें 10 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की दादरी रैली में आने पर उनके हेलिकॉप्टर को नहीं उतरने समेत सरकार का विरोध करने और अन्य रणनीति बनाई जाएंगी.
64 दिन से धरने पर किसान
बता दें कि किसान बीती 26 फरवरी से दादरी जिले के 17 गांवों के किसान धरने पर डटे हुए हैं. धरने की अगुवाई कर रहे विनोद मोड़ी और अनूप खातीवास ने संयुक्त रूप से बताया कि नए कलेक्टर रेट निर्धारित कर मुआवजा वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर किसानों की चंडीगढ़ में सीएम के साथ वार्ता हुई थी. इस दौरान सीएम के मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि किसानों की जमीन का नया कलेक्टर रेट तैयार कर अन्य मांगों को लिखित में दिया जाएगा. लेकिन अब तक सीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने किए वादे के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में वे अपना आंदोलन तेज करते हुए सरकार का विरोध जारी रखेंगे.