चरखी दादरी: निर्माणाधीन नेशनल हाईवे और ग्रीन कारिडोर की जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर गांव खातीवास में जोरदार हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने सरकार विरोधी नारेबाजी की और उन्हें सड़क बनाने के लिए कब्जा नहीं लेने दिया गया.
गांव में किसानों ने करीब 70 एकड़ जमीन पर कब्जा रूकवाने के लिए धरना शुरू कर दिया और इस दौराम पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चें भी मौजूद थे. कब्जा लेने पहुंचा प्रशासनिक अधिकारी और एनएचआई अधिकारियों को किसानों ने स्पष्ट रूप से कह दिया की उन्हें उचित मुआवजा दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक वो यहां से नहीं हटेंगे और हाइवे का निर्माणकार्य शुरू नहीं होने देंगे. वहीं ग्रामीणों के विरोध देख कर तहसीलदार ने आश्वासन दिया की वो ग्रामीणों की मांगों को लेकर जिला उपायुक्त से बातचीत करेंगे और इस समस्या का समाधान निकालेंगे.
बता दें कि नारनौल से गंगेहड़ी तक नेशनल हाईवे ग्रीन कारिडोर 152डी का निर्माण कार्य चल रहा है. जिले के गांव खातीवास के पास करीब 70 एकड़ जमीन को लेकर किसानों द्वारा निर्माण कार्य रूकवा दिया गया.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी की सड़कों पर दौड़ते दिखे हजारों ट्रैक्टर, किसान बोले- ये सिर्फ ट्रेलर है
किसानों की मांग है कि उनको मार्केट रेट के अनुसार जमीन का मुआवजा दिया जाए, हालांकि इस मामले को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों की किसानों से भी बात हुई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला.