चरखी दादरी: पिछले कई दिनों से बंद बाजरा की खरीद शुरू नहीं होने के विरोध में अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों ने रोष जताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान मार्केट कमेटी कार्यालय में बवाल काटा और मंडी गेट पर धरना शुरू कर दिया. साथ ही मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए अल्टीमेटम दिया कि बाजरा खरीद शुरू नहीं हुई तो मंडी गेटों पर ताला जड़ देंगे.
बता दें कि प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों पर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों की वैरिफिकेशन करने का हवाला देते हुए बाजरा की खरीद बंद कर दी थी. बाजरा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. वैरिफिकेशन कार्य पूर्ण होने के बाद किसानों को टोकन तो जारी कर दिए, बावजूद इसके खरीद शुरू नहीं की.
ये भी पढे़ं- हरियाणा ने पंजाब से लगते सभी बॉर्डर खोले, किसी भी किसान को नहीं रोका जाएगा
शुक्रवार को भी सैकड़ों किसान बाजरा लेकर मंडी में आए तो अधिकारियों ने खरीद करने से मना कर दिया. ऐसे में किसानों और आढ़तियों ने मार्केट कमेटी कार्यालय में बवाल काटा और प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया. धरने पर पहुंचे एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया.