चरखी दादरी: ग्रीन कारिडोर की अधिग्रहित जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों ने शुक्रवार को तय निर्णय अनुसार प्रशासन के समक्ष नोटिस का जवाब दिया. इस दौरान किसान नेता रमेश दलाल की अगुवाई में किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत भी हुई.
'रेट कम मिला तो रोकेंगे रेल'
किसानों ने प्रशासन को सोमवार का समय देते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर कम रेट मिला या अवॉर्ड घोषित नहीं हुआ तो किसान आधा घंटे में रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर रेल रोक देंगे. किसानों ने कहा कि उन्होंने रेल रोकने का कार्यक्रम रद्द नहीं किया बल्कि एक्शन मोड पर तैयार बैठे हैं.
प्रशासन की कार्रवाई के बाद रुके किसान
बता दें कि दादरी और जींद के किसानों द्वारा पिछले काफी समय से ग्रीन कारिडोर की अधिग्रहीत जमीन के मुआवजा वृद्धि को लेकर धरना दिया जा रहा है. किसानों द्वारा एक दिन पहले रेल रोकने के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन से बातचीत होने पर कार्यक्रम रोक दिया गया था.
आंदोलन तेज करने की तैयारी में किसान
शुक्रवार को किसानों ने सरकारी नोटिस का जवाब देते हुए अपना ऐतराज दर्ज करवाया. इस दौरान किसानों ने लिखा कि उनको मार्केट रेट 50 लाख रुपए से कम निर्धारित करके मुआवजा दिया तो वे नहीं लेंगे बल्कि अपना आंदोलन तेज करेंगे. वहीं शुक्रवार को किसानों का धरना जारी रहा और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया.