चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खाप पंचायत, किसान और सामाजिक संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने की मांग को लेकर बाढड़ा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला के निवास का घेराव किया गया. इस दौरान किसानों ने कहा कि अगर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग नहीं की तो बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.
किसानों के विरोध को देखते हुए नैना चौटाला के निवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. निवास पर विधायक नैना चौटाला के नहीं मिलने पर किसानों ने विरोध स्वरूप ज्ञापन उनके निवास के बाहर चस्पा दिया. बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
ये भी पढे़ं- अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप
इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा फोगाट, सांगवान, श्योराण खापों के साथ-साथ किसान और सामाजिक संगठनों ने सरकार का विरोध करते हुए दादरी स्थित विधायक नैना चौटाला के निवास का घेराव किया. किसानों ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में उनकी लड़ाई जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि किसान और आमजन ने विधायक बनाया है, अगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नैना चौटाला द्वारा समर्थन नहीं किया गया तो वो बड़ा फैसला लेंगे. विधायक निवास पर नैना चौटाला के नहीं मिलने पर किसानों ने उनके निवास पर ज्ञापन की प्रति चस्पा दी और भविष्य में बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया.
ये भी पढे़ं- किसानों के हक में विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे समर्थन- सोमबीर सांगवान