चरखी दादरी: नारनौल से लेकर गंगेहड़ी तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर 152डी नेशनल हाई-वे का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसान अब आर-पार की लड़ाई के लिए चेतावनी रहे हैं.
किसानों ने धरने की रणनीति बनाते हुए बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया. इस दौरान प्रशासन और सरकार को जगाने के लिए सैकड़ों किसानों ने काले झंडे लेकर लघु सचिवालय की ओर कूच किया. लेकिन सुरक्षा बलों ने किसानों को बीच रास्ते में ही रोक दिया.
जिसके बाद किसानों ने रास्ते में ही पड़ाव डालकर धरना शुरू कर दिया. इस दौरान किसानों ने डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर धोखा करने का आरोप लगाते हुए रोष प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि बृस्पतिवार से महिलाएं आंदोलन की कमान संभालेंगी और आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन तेज होगा.
अपको बता दें कि किसान चरखी दादरी के गांव रामनगर में पिछले 26 फरवरी से लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और अपनी अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा नए क्लेक्टर रेट से तय करने की मांग कर रहे हैं.