चरखी दादरी: शुक्रवार को अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में किसानों ने दादरी अनाज मंडी में धरना शुरू करते हुए कपास की फसल को एमएसपी रेट पर खरीदने की मांग उठाई. किसानों के इस धरने को कई किसान संगठनों ने अपना समर्थन दिया है. वहीं किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार जब तक कपास की एमएसपी रेट पर खरीद नहीं करेगी. तब तक वो धरना जारी रखेंगे.
अन्नदाता किसान यूनियन के जिला प्रधान रामकुमार टिकान के नेतृत्व में किसानों ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि बिलों के चलते किसान के साथ धोखा हो रहा है. एक तरफ सरकार एमएसपी रेट पर फसल खरीदने का दावा कर रही है, तो दूसरी तरफ किसान अपने बाजरा व कपास की फसल बेचने के लिए धक्के खा रहा है. कई खरीद केंद्रों पर बाजरे की खरीद शुरू नहीं हुई. वहीं कपास की एमएसपी रेट पर खरीद नहीं होने से किसानों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं.
किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एमएसपी रेट पर फसलें खरीदने की मांग की. साथ ही बर्बाद कपास की फसल के लिए स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने व सभी खरीद केंद्रों पर सरकारी खरीद शुरू करने की भी मांग की. इस दौरान किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि एमएसपी रेट पर खरीद नहीं होने तक वो धरना जारी रखेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामला: टीएमसी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की, इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू