ETV Bharat / state

चरखी दादरी: धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती - farmer ate poison in haryana

चरखी दादरी में धरने पर बैठे किसान ने जहर खा लिया. किसान को गंभीर हालत में दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 6:01 PM IST

चरखी दादरी: ग्रीन कॉरिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर 7 महीने से धरनारत किसानों के सब्र का बांध टूट गया है. चरखी दादरी में धरने पर बैठे एक किसान ने जहर खा लिया. गांव रामनगर में धरनारत 50 साल के किसान दलबीर उर्फ बिल्लू ने जहरीली गोली खा ली. जिसके चलते किसान की हालत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें- हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल

किसान की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती

धरनारत किसानों ने लबीर उर्फ बिल्लू को गंभीर हालत में इलाज के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. किसानों का कहना है कि पीड़ित किसान अपनी जमीन जाने के डर से काफी समय से परेशान था. जिसके चलते आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे धरना स्थल पर ही उसने जहरीली गोली खा ली. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर किसान

ग्रीन कॉरिडोर के तहत अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान पिछले 7 माह से लगातार धरनारत हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन का नया कलेक्टर रेट निर्धारित करके प्रति एकड़ उचित मुआवजा दिया जाए. हालांकि इस मामले को लेकर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई थी. बावजूद इसके किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई. पिछले 7 महीने के दौरान धरनारत किसानों में दादरी जिले के तीन किसानों की मौत हो चुकी है.

धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, देखें वीडियो

धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर

गांव दातौली निवासी 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी गांव रामनगर में चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचा था. सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसान दलबीर धरने के पास बने एक कमरे में नहाने गया और जहरीली गोली का सेवन कर लिया. किसान ने धरने पर पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया और उल्टियां करने लगा. हालत बिगड़ने पर किसानों ने उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

क्या बोले किसान ?

धरना कमेटी के अध्यक्ष अनूप खातीवास ने कहा कि

किसान दलबीर सिंह अपनी जमीन को लेकर काफी समय से परेशान चल रहा था. जिसके चलते बुधवार को किसान ने जहरीली गोलियों का सेवन कर लिया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अनूप खातीवास ने आरोप लगाया कि किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. जिसके चलते लगातार किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार को घेरा

उधर पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है. अगर सरकार किसानों की जायज मांगों को मान लेती तो किसानों को ऐसा दिन देखने को नहीं मिलता. भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसानों के साथ अन्याय हुआ है.

चरखी दादरी: ग्रीन कॉरिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर 7 महीने से धरनारत किसानों के सब्र का बांध टूट गया है. चरखी दादरी में धरने पर बैठे एक किसान ने जहर खा लिया. गांव रामनगर में धरनारत 50 साल के किसान दलबीर उर्फ बिल्लू ने जहरीली गोली खा ली. जिसके चलते किसान की हालत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें- हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल

किसान की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती

धरनारत किसानों ने लबीर उर्फ बिल्लू को गंभीर हालत में इलाज के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. किसानों का कहना है कि पीड़ित किसान अपनी जमीन जाने के डर से काफी समय से परेशान था. जिसके चलते आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे धरना स्थल पर ही उसने जहरीली गोली खा ली. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर किसान

ग्रीन कॉरिडोर के तहत अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान पिछले 7 माह से लगातार धरनारत हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन का नया कलेक्टर रेट निर्धारित करके प्रति एकड़ उचित मुआवजा दिया जाए. हालांकि इस मामले को लेकर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई थी. बावजूद इसके किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई. पिछले 7 महीने के दौरान धरनारत किसानों में दादरी जिले के तीन किसानों की मौत हो चुकी है.

धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, देखें वीडियो

धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर

गांव दातौली निवासी 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी गांव रामनगर में चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचा था. सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसान दलबीर धरने के पास बने एक कमरे में नहाने गया और जहरीली गोली का सेवन कर लिया. किसान ने धरने पर पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया और उल्टियां करने लगा. हालत बिगड़ने पर किसानों ने उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

क्या बोले किसान ?

धरना कमेटी के अध्यक्ष अनूप खातीवास ने कहा कि

किसान दलबीर सिंह अपनी जमीन को लेकर काफी समय से परेशान चल रहा था. जिसके चलते बुधवार को किसान ने जहरीली गोलियों का सेवन कर लिया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अनूप खातीवास ने आरोप लगाया कि किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. जिसके चलते लगातार किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार को घेरा

उधर पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है. अगर सरकार किसानों की जायज मांगों को मान लेती तो किसानों को ऐसा दिन देखने को नहीं मिलता. भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसानों के साथ अन्याय हुआ है.

Intro:धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में एडमिट
: गांव रामनगर में 7 माह से मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान
: धरनास्थल पर जहरीली गोली खाकर किया हंगामा
: पुलिस मौके पर पहुंची, हालत गंभीर
चरखी दादरी। ग्रीन कारिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर 7 माह से धरनारत किसानों के सब्र का बांध टूट गया है। गांव रामनगर में धरनारत 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू ने जहरीली गोली खा ली। जिसके चलते किसान की हालत बिगड़ गई और धरने पर ही हंगामा शुरू कर दिया। धरनारत किसानों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। किसानों का कहना है कि पीडि़त किसान अपनी जमीन जाने के डर से काफी समय से परेशान था। जिसके चलते आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे धरने पर ही किसान ने जहरीली गोली खा ली। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।Body:ग्रीन कारिडोर की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान पिछले 7 माह से लगातार धरनारत हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन का नये कलेक्टर रेट निर्धारित करके प्रति एकड़ उचित मुआवजा दिया जाए। हालांकि इस मामले को लेकर किसानों व सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई थी। बावजूद इसके किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई। पिछले 7 माह के दौरान धरनारत किसानों में दादरी जिले के तीन किसानों की मौत हो चुकी है।
गांव दातौली निवासी 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू प्रतिदिन की तरह आज भी गांव रामनगर में चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचा था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसान दलबीर धरने के पास बने एक कमरे में नहाने गया और जहरीली का सेवन कर लिया। किसान ने धरने पर पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया और उल्टियां करने लगा। हालत बिगडऩे पर किसानों ने उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
धरना कमेटी के अध्यक्ष अनूप खातीवास व विनोद मोड़ी ने बताया कि किसान दलबीर सिंह अपनी जमीन को लेकर काफी समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते बुधवार को किसान ने जहरीली गोलियों का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। जिसके चलते लगातार किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। उधर पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है। अगर सरकार किसानों की जायजा मांगों को मान लेती तो किसानों को ऐसा दिन देखने को नहीं मिलता। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसानों के साथ अन्याय हुआ है।
विजवल:-1Conclusion:धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में एडमिट
: गांव रामनगर में 7 माह से मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान
: धरनास्थल पर जहरीली गोली खाकर किया हंगामा
: पुलिस मौके पर पहुंची, हालत गंभीर
चरखी दादरी। ग्रीन कारिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर 7 माह से धरनारत किसानों के सब्र का बांध टूट गया है। गांव रामनगर में धरनारत 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू ने जहरीली गोली खा ली। जिसके चलते किसान की हालत बिगड़ गई और धरने पर ही हंगामा शुरू कर दिया। धरनारत किसानों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। किसानों का कहना है कि पीडि़त किसान अपनी जमीन जाने के डर से काफी समय से परेशान था। जिसके चलते आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे धरने पर ही किसान ने जहरीली गोली खा ली। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ग्रीन कारिडोर की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर दादरी जिले के 17 गांवों के किसान पिछले 7 माह से लगातार धरनारत हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें जमीन का नये कलेक्टर रेट निर्धारित करके प्रति एकड़ उचित मुआवजा दिया जाए। हालांकि इस मामले को लेकर किसानों व सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई थी। बावजूद इसके किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई। पिछले 7 माह के दौरान धरनारत किसानों में दादरी जिले के तीन किसानों की मौत हो चुकी है।
गांव दातौली निवासी 50 वर्षीय किसान दलबीर उर्फ बिल्लू प्रतिदिन की तरह आज भी गांव रामनगर में चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचा था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसान दलबीर धरने के पास बने एक कमरे में नहाने गया और जहरीली का सेवन कर लिया। किसान ने धरने पर पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया और उल्टियां करने लगा। हालत बिगडऩे पर किसानों ने उसे उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
धरना कमेटी के अध्यक्ष अनूप खातीवास व विनोद मोड़ी ने बताया कि किसान दलबीर सिंह अपनी जमीन को लेकर काफी समय से परेशान चल रहा था। जिसके चलते बुधवार को किसान ने जहरीली गोलियों का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। जिसके चलते लगातार किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। उधर पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है। अगर सरकार किसानों की जायजा मांगों को मान लेती तो किसानों को ऐसा दिन देखने को नहीं मिलता। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसानों के साथ अन्याय हुआ है।
विजवल:-1
रामनगर धरने पर जहर खाए किसान को अस्पताल लेकर आती एम्बुलैंस, उतारते हुए, असपताल में जाते हुए, इलाज करते, पहुंची पुलिस से बात करते धरना के लोग, जहर की बोतल दिखाते, व धरने पर जहर खाने वाली किसान की विडीयों के कट शाटस
बाईट:-2
अनूप खातीवास, धरना संचालक
बाईट:-3
सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.