ETV Bharat / state

चरखी दादरी: डंपर छोड़ने की एवज में खनन अधिकारी को 1 लाख घूस देने की कोशिश, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 5:20 PM IST

ई-बिल सीज किए गए डंपर को छुड़ाने के लिए डंपर मलिक ने अधिकारियों को एक लाख रुपये की घूस देने की कोशिश की. खनन अधिकारी की ओर से पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो डंपर मालिक फरार हो गया.

dumper owner tried to bribe
डंपर छोड़ने की एवव में खनन अधिकारी को 1 लाख घूस देने की कोशिश

चरखी दादरी : खनन और आरटीए विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना ई-बिल सीज किए गए डंपर को छुड़ाने के लिए डंपर मलिक ने अधिकारियों को एक लाख रुपये की घूस देने की कोशिश की. खनन अधिकारी की ओर से पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो डंपर मालिक फरार हो गया.

सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में डंपर मालिक सहित दो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि खनन और आरटीए विभाग की ओर से 16 जनवरी को ये कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के तहत बिना ई-बिल के डस्ट ले जाने पर डंपर को सीज किया गया था. जांच करने पर ये ट्रक नांगलोई की अमर कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार का निकला.

खनन अधिकारी को घूस देने की कोशिश

डंपर मालिक ने अधिकारी के दराज में रखे 1 लाख रुपये
डंपर मालिक और उसके दोस्त ने मामला निपटाने के लिए अधिकारी की दराज में जबरदस्ती एक लाख रुपये रख दिए, लेकिन अधिकारी ने तुरंत दूसरे कर्मचारियों को बुला लिया. जिन्हें देखकर दोनों आरोपी भाग गए. इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रिश्वत के एक लाख रुपये बरामद कर अधिकारी की शिकायत पर दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया.

पुलिस को दी शिकायत में सहायक माइनिंग इंजीनियर आरएस ठाकरान ने बताया कि 16 जनवरी को वो एडीसी कम आरटीए मुनीष नागपाल और पुलिस फोर्स सहित आदमपुर पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक डंपर को जांच के लिए रूकवाया तो वो ई बिल पेश नहीं कर पाया. इसके चलते ट्रक को सीज कर दिया गया था.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं सदर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि माइनिंग अधिकारी के कार्यालय से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. रुपये देने वाले डंपर मालिक सहित उसके दोस्त पर केस दर्ज कर लिया गया है.

चरखी दादरी : खनन और आरटीए विभाग की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना ई-बिल सीज किए गए डंपर को छुड़ाने के लिए डंपर मलिक ने अधिकारियों को एक लाख रुपये की घूस देने की कोशिश की. खनन अधिकारी की ओर से पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो डंपर मालिक फरार हो गया.

सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में डंपर मालिक सहित दो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि खनन और आरटीए विभाग की ओर से 16 जनवरी को ये कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के तहत बिना ई-बिल के डस्ट ले जाने पर डंपर को सीज किया गया था. जांच करने पर ये ट्रक नांगलोई की अमर कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार का निकला.

खनन अधिकारी को घूस देने की कोशिश

डंपर मालिक ने अधिकारी के दराज में रखे 1 लाख रुपये
डंपर मालिक और उसके दोस्त ने मामला निपटाने के लिए अधिकारी की दराज में जबरदस्ती एक लाख रुपये रख दिए, लेकिन अधिकारी ने तुरंत दूसरे कर्मचारियों को बुला लिया. जिन्हें देखकर दोनों आरोपी भाग गए. इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रिश्वत के एक लाख रुपये बरामद कर अधिकारी की शिकायत पर दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया.

पुलिस को दी शिकायत में सहायक माइनिंग इंजीनियर आरएस ठाकरान ने बताया कि 16 जनवरी को वो एडीसी कम आरटीए मुनीष नागपाल और पुलिस फोर्स सहित आदमपुर पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक डंपर को जांच के लिए रूकवाया तो वो ई बिल पेश नहीं कर पाया. इसके चलते ट्रक को सीज कर दिया गया था.

ये भी पढ़िए: यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं सदर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि माइनिंग अधिकारी के कार्यालय से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. रुपये देने वाले डंपर मालिक सहित उसके दोस्त पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Intro:सीज डम्पर छोडऩे की एवज में खनन अधिकारी को एक लाख घूस देने की कोशिश
: पुलिस बुलाकर ट्रक मालिक सहित दो पर करवाया मामला दर्ज
: बिना ई-बिल पकड़ा डंपर को छुड़ाने के लिए दे रहे थे एक लाख रिश्वत
चरखी दादरी : खनन व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना ई-बिल सीज किया गया डम्पर को छुड़ाने के लिए डम्पर मलिक ने अधिकारियों को एक लाख रुपए की घूस देने का प्रयास किया। खनन अधिकारी द्वारा पुलिस को मौके पर बुलाया तो डम्पर मालिक फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में डम्पर मालिक सहित दो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस रजिस्टर किया है।Body:बता दें कि खनन व आरटीए विभाग द्वारा गत 16 जनवरी को बिना ई-बिल के डस्ट ले जाने पर डम्पर को सीज किया था। जांच करने पर यह ट्रक नांगलोई की अमर कॉलोनी निवासी देवेंद्र कुमार का निकला। डम्पर मालिक व उसके दोस्त ने मामला निपटाने के लिए अधिकारी की दराज में जबरदस्ती एक लाख रुपए रख दिए, लेकिन अधिकारी तुरंत कर्मचारियों को बुला लिया। जिन्हें देख उक्त दोनों आरोपी भाग गए। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रिश्वत के एक लाख रुपए बरामद कर अधिकारी की शिकायत पर दोनों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सहायक माइनिंग इंजीनियर आरएस ठाकरान ने बताया कि गत 16 जनवरी को वह एडीसी कम आरटीए मुनीष नागपाल व पुलिस फोर्स सहित आदमपुर पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक डम्पर को जांच के लिए रूकवाया तो वह ई बिल पेश नहीं कर पाया। इसके चलते ट्रक को सीज कर दिया गया था। ठाकरान के अनुसार इस मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।Conclusion:बाक्स:-
डंपर मामले में केस दर्ज किया, कर रहे हैं जांच : एसएचओ
सदर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि माइनिंग अधिकारी के कार्यालय से एक लाख रुपए बरामद किए थे। माइनिंग अधिकारी ने यह रुपए डंपर छुड़ाने की एवज में डंपर मालिक व उसके दोस्त द्वारा रखे बताए थे। हमने रुपए बरामद कर डंपर मालिक सहित उसके दोस्त पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बाईट:-
रविंद्र ठाकरान, सहायक जिला खनन अभियंता
बाईट:-
नरेंद्र कुमार, एसएचओ सदर थाना
Last Updated : Jan 22, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.