चरखी दादरी: इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों को लेकर दिए बयान को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि वे बड़े नेता हैं और उनको इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. बल्कि ऐसे हालातों में मंत्री जी को संवेदनाएं व्यक्त करनी चाहिए.
दिग्विजय चौटाला ने आगे कहा कि किसान आंदोलन लंबा खिंच रहा है, ऐसे में उनका भी दिल पसीजता है. किसान परिवार सहित बॉर्डर पर बैठा है. मेरी तो हाथ जोड़कर सरकार व किसान मोर्चा से अनुरोध है कि वे बातचीत से शीघ्र समाधान निकालें. दिग्विजय चौटाला ने सोमवार को चरखी दादरी में कई कार्यक्रमों में शिरकत की.
बता दें कि बीते शनिवार को भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया था. कृषि मंत्री ने आंदोलन में मारे गए किसानों को स्वेच्छा से मरने की बात कहकर मजाकिया लहजे में संवेदना दी और कहा कि ये किसान घर पर होते तो भी मरते.
ये भी पढ़ें- किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते
दिग्विजय ने कहा कि किसान करीब 80 दिन से शांतिपूर्ण तरीके से बॉर्डर पर बैठे हैं. ऐसे में सरकार व किसानों के बीच तालमेल क्यों नहीं है, इस बारे में सरकार को भी सोचना चाहिए. क्योंकि अब फसल कटाई का समय आ गया है, ऐसे में सरकार गंभीर हो और जल्द समाधान करें. जजपा अध्यक्ष अजय चौटाला व डिप्टी सीएम भी किसानों आंदोलन को लेकर लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार तैयारियां कर रही है. इसलिए सरपंचों से चार्ज सौंपने की प्रक्रिया की गई. जल्द ही पंचायत चुनाव होंगे और छोटी सरकार नए सिरे से प्रदेश में विकास को आगे बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- दुष्यंत का इस्तीफा मेरी जेब में, अगर इससे हल निकले तो अभी दे दूं: अजय चौटाला