चरखी दादरी: दिग्विजय चौटाला दादरी में पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी दादरी में हारने के साथ ही जमानत जब्त का रिकॉर्ड बनाने जा रही है.
बबीता ने मजबूरी के चलते थामा बीजेपी का झंडा- दिग्विजय
वहीं चरखी दादरी से बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट को लेकर भी दिग्विजय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बबीत फोगाट की कुछ मजबूरियां रही हैं, इसलिए दुष्यंत का साथ छोड़कर भाजपा का झंडा थामा है. उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद उनको ये बात समझ आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मीटिंग के चलते अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, बरवाला की जनसभा हुई रद्द
दुष्यंत चौटाला बनेंगे सीएम- दिग्विजय
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मतगणना के दिन हरियाणा में 75 पार का नारा देने वाले यमुना पार चले जाएंगे, क्योंकि भाजपा ने काम करने की बजाए लोगों को ठगने का कार्य किया है. चुनाव में जिस तरह से जेजेपी की लहर चल रही है, निश्चित रूप से दुष्यंत चौटाला सीएम बनने जा रहे हैं.
55 सीटों पर बीजेपी और जेजेपी का मुकाबला- दिग्विजय
विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय ने कहा कि इस समय हरियाणा में 55 सीटों पर जेजेपी का बीजेपी के साथ सीधा मुकाबला है. इसके इलावा अनेक सीटों पर कोई मुकाबले में नहीं हैं. इसलिए हरियाणा में जेजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि दादरी से सतपाल सांगवान और बाढड़ा से नैना चौटाला बड़े अंतर की जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जींद की जंग में उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, इन तीनों में कड़ा मुकाबला