चरखी दादरी: पुराना अस्पताल प्रशासन की तरफ से जिले में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद रंग लाने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि करीब दो दशक बाद इस अस्पताल में डिलिवरी हुई.
गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी दिक्कत
वहीं स्टाफ का कहना है कि अब उन्हें मरीजों का उपचार करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं को अब दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें आसानी से उपचार मिल सकेगा.
एमसीएच यूनिट शुरू
एमसीएच यूनिट शुरू होने से अस्पताल में पूरी व्यवस्था उपलब्ध है. महिलाओं और प्रसूताओं को एक छत के नीचे उपचार देना मुमकिन हो सकेगा.