चरखी दादरी: कोरोना वायरस को लेकर लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं बरती जा रही है. इसी कड़ी में डीसी श्यामलाल पुनिया ने दादरी के बस स्टैंड व वर्कशॉप परिसर का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने बसों की वाशिंग, उनका संचालन व कोरोना को लेकर दी गई हिदायतों की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की ढील ना बरती जाए.
डीसी श्यामलाल पुनिया अचानक बस स्टैंड पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी अनुसार सुविधाएं जांची. साथ ही बसों की वाशिंग, बस स्टैंड परिसर की सफाई, कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाने सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए किए कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की ढील ना बरती जाए. साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों की जानकारी दें और एडवाइजरी अनुसार ही कार्य करें.
बसों का संचालन भी बाहरी प्रदेशों की बजाए नजदीकी शहरों तक ही रखें. डीसी श्यामलाल पुनिया ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी अनुसार ही बस स्टैंड व वर्कशॉप परिसर का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार संयम से काम लें और कोरोना को लेकर भय की बजाए बचाव के लिए एतिहायात तौर पर निर्देशों का पालन करें.