चरखी दादरी: गुरुवार को जिले के 700 किसानों की मंडी प्रशासन द्वारा टोकन जारी करके सरसों की खरीद की गई लेकिन अप्रैल में जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ उनकी सरसों का भुगतान नहीं होगा. ऐसे में आढ़तियों को भी उनका कमीशन नहीं मिलेगा. जिसको लेकर आढ़तियों ने रोष व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 25 मई तक समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने बताया कि मंडी अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण किसानों की खरीदी गई सरसों वापस करने का फरमान सुनाया गया है. आढ़ती और किसान किसी भी हालत में अपनी फसल वापस नहीं उठाएंगे बल्कि भुगतान राशि लेने के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे.
वहीं मंडी अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय और सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर किसानों की फसल का भुगतान करवाने की प्रक्रिया की जा रही है.